-
रहस्यपूर्ण चिठ्ठी ][ ३४९
तथा तुमने लिखा – द्वितीयाके चन्द्रमाकी भाँति आत्माके प्रदेश थोड़ेसे खुले कहो?
उत्तरः – यह दृष्टान्त प्रदेशोंकी अपेक्षा नहीं है, यह दृष्टान्त गुणकी अपेक्षा है।
जो सम्यक्त्व सम्बन्धी और अनुभव सम्बन्धी प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्षादिकके प्रश्न तुमने लिखे
थे, उनका उत्तर अपनी बुद्धि अनुसार लिखा है; तुम भी जिनवाणीसे तथा अपनी परिणतिसे
मिलान कर लेना।
अरे भाईजी, विशेष कहाँ तक लिखें, जो बात जानते हैं वह लिखनेमें नहीं आती।
मिलने पर कुछ कहा भी जाय, परन्तु मिलना कर्माधीन है, इसलिये भला यह है कि
चैतन्यस्वरूपके अनुभवका उद्यमी रहना।
वर्तमानकालमें अध्यात्मतत्त्व तो आत्मख्याति – समयसारग्रंथकी अमृतचन्द्र आचार्यकृत
संस्कृतटीकामें है और आगमकी चर्चा गोम्मटसारमें है तथा और अन्य ग्रन्थोंमें है।
जो जानते हैं वह सब लिखनेमें आवे नहीं, इसलिये तुम भी अध्यात्म तथा आगम-
ग्रन्थोंका अभ्यास रखना और स्वरूपानन्दमें मग्न रहना।
और तुमने कोई विशेष ग्रन्थ जाने हों सो मुझको लिख भेजना। साधर्मियोंको तो
परस्पर चर्चा ही चाहिये। और मेरी तो इतनी बुद्धि है नहीं, परन्तु तुम सरीखे भाइयोंसे
परस्पर विचार है सो बड़ी वार्ता है।
जब तक मिलना नहीं हो तब तक पत्र तो अवश्य ही लिखा करोगे।
मिती फागुन वदी ५, सं० १८११
✾