Moksha-Marg Prakashak (Hindi).

< Previous Page   Next Page >


Page 13 of 350
PDF/HTML Page 41 of 378

 

background image
-
दूसरा अधिकार ][ २३
ऐसा आगममें कहा है तथा युक्तिसे भी ऐसा ही संभव है किकर्मके निमित्त बिना
पहले जीवको रागादिक कहे जायें तो रागादिक जीवका एक स्वभाव हो जायें; क्योंकि
परनिमित्तके बिना हो उसीका नाम स्वभाव है।
इसलिये कर्मका सम्बन्ध अनादि ही मानना।
यहाँ प्रश्न है कि
न्यारे-न्यारे द्रव्य और अनादिसे उनका सम्बन्धऐसा कैसे संभव है?
समाधान :जैसे मूल ही से जलदूधका, सोनाकिट्टिकका, तुषकणका तथा
तेलतिलका सम्बन्ध देखा जाता है, नवीन इनका मिलाप हुआ नहीं है; वैसे ही अनादिसे
जीवकर्मका सम्बन्ध जानना, नवीन इनका मिलाप हुआ नहीं है। फि र तुमने कहा‘कैसे
संभव है?’ अनादिसे जिस प्रकार कई भिन्न द्रव्य हैं, वैसे ही कई मिले द्रव्य हैं; इस प्रकार
संभव होनेमें कुछ विरोध तो भासित नहीं होता।
फि र प्रश्न है किसम्बन्ध अथवा संयोग कहना तो तब संभव है जब पहले भिन्न
हों और फि र मिलें। यहाँ अनादिसे मिले जीव-कर्मोंका सम्बन्ध कैसे कहा है?
समाधान :अनादिसे तो मिले थे; परन्तु बादमें भिन्न हुए तब जाना कि भिन्न थे
तो भिन्न हुए, इसलिये पहले भी भिन्न ही थेइस प्रकार अनुमानसे तथा केवलज्ञानसे प्रत्यक्ष
भिन्न भासित होते हैं। इससे, उनका बन्धन होने पर भी भिन्नपना पाया जाता है। तथा
उस भिन्नताकी अपेक्षा उनका सम्बन्ध अथवा संयोग कहा है; क्योंकि नये मिले, या मिले
ही हों, भिन्न द्रव्योंके मिलापमें ऐसे ही कहना संभव है।
इस प्रकार इन जीव-कर्मका अनादि सम्बन्ध है।
जीव और कर्मों की भिन्नता
वहाँ जीवद्रव्य तो देखने-जाननेरूप चेतनागुणका धारक है तथा इन्द्रियगम्य न होने
योग्य अमूर्त्तिक है, संकोच-विस्तार शक्तिसहित असंख्यातप्रदेशी एकद्रव्य है। तथा कर्म है वह
चेतनागुणरहित जड़ है और मूर्त्तिक है, अनन्त पुद्गलपरमाणुओंका पिण्ड है, इसलिए एकद्रव्य
नहीं है। इस प्रकार ये जीव और कर्म हैं
इनका अनादिसम्बन्ध है, तो भी जीवका कोई
प्रदेश कर्मरूप नहीं होता और कर्मका कोई परमाणु जीवरूप नहीं होता; अपने-अपने लक्षणको
धारण किये भिन्न-भिन्न ही रहते हैं। जैसे सोने-चाँदीका एक स्कंध हो, तथापि पीतादि गुणोंको
धारण किए सोना भिन्न रहता है और श्वेतादि गुणोंको धारण किये चाँदी भिन्न रहती है
वैसे भिन्न जानना।