Moksha-Marg Prakashak (Hindi). Tisara Adhyay.

< Previous Page   Next Page >


Page 35 of 350
PDF/HTML Page 63 of 378

 

background image
-
तीसरा अधिकार ][ ४५
तीसरा अधिकार
संसारदुःख तथा
मोक्षसुखका निरूपण
दोहासो निजभाव सदा सुखद, अपनौं करौ प्रकाश,
जो बहुविधि भवदुखनिकौ, करिहै सत्ता नाश
।।
अब, इस संसार-अवस्थामें नानाप्रकारके दुःख हैं उनका वर्णन करते हैं। क्योंकि यदि
संसारमें भी सुख हो तो संसारमें मुक्त होनेका उपाय किसलिये करें। इस संसारमें अनेक दुःख
हैं, इसलिये संसारसे मुक्त होनेका उपाय करते हैं।
जैसेवैद्य रोगका निदान और उसकी अवस्थाका वर्णन करके, रोगीको रोगका निश्चय
कराकर, फि र उसका इलाज करनेकी रुचि कराता है। उसी प्रकार यहाँ संसारका निदान
तथा उसकी अवस्थाका वर्णन करके, संसारीको संसार-रोगका निश्चय कराके, अब उसका उपाय
करनेकी रुचि कराते हैं।
जैसेरोगी रोगसे दुःखी हो रहा है, परन्तु उसका मूल कारण नहीं जानता, सच्चा
उपाय नहीं जानता और दुःख सहा नहीं जाता; तब जो उसे भासित हो वही उपाय करता
है, इसलिये दुःख दूर नहीं होता, तब तड़प-तड़पकर परवश हुआ उन दुःखोंको सहता है।
उसे वैद्य दुःखका मूलकारण बतलाये, दुःखका स्वरूप बतलाये, उन उपायोंको झूठा बतलाये,
तब सच्चे उपाय करनेकी रुचि होती है। उसी प्रकार संसारी संसारसे दुःखी हो रहा है,
परन्तु उसका मूलकारण नहीं जानता, तथा सच्चे उपाय नहीं जानता और दुःख सहा भी नहीं
जाता; तब अपनेको भासित हो वही उपाय करता है, इसलिये दुःख दूर नहीं होता, तब
तड़प-तड़पकर परवश हुआ उन दुःखोंको सहता है। उसे यहाँ दुःखका मूलकारण बतलाते
हैं, दुःखका स्वरूप बतलाते हैं और उन उपायोंको झूठे बतलायें तो सच्चे उपाय करनेकी
रुचि हो। इसलिये यह वर्णन यहाँ करते हैं।