Moksha-Marg Prakashak (Hindi).

< Previous Page   Next Page >


Page 36 of 350
PDF/HTML Page 64 of 378

 

background image
-
४६ ] [ मोक्षमार्गप्रकाशक
संसारदुःख और उसका मूलकारण
(क) कर्मोंकी अपेक्षासे
वहाँ सब दुःखोंका मूलकारण मिथ्यादर्शन, अज्ञान और असंयम है। जो दर्शन-मोहके
उदयसे हुआ अतत्त्वश्रद्धानमिथ्यादर्शन है, उससे वस्तुस्वरूपकी यथार्थ प्रतीति नहीं हो सकती,
अन्यथा प्रतीति होती है। तथा उस मिथ्यादर्शन ही के निमित्तसे क्षयोपशमरूप ज्ञान है वह
अज्ञान हो रहा है, उससे यथार्थ वस्तुस्वरूपका जानना नहीं होता, अन्यथा जानना होता है।
तथा चारित्रमोहके उदयसे हुआ कषायभाव उसका नाम असंयम है, उससे जैसे वस्तुस्वरूप
है वैसा नहीं प्रवर्तता, अन्यथा प्रवृत्ति होती है।
इसप्रकार ये मिथ्यादर्शनादिक हैं वे ही सर्व दुःखोंका मूल कारण हैं। किस प्रकार?
सो बतलाते हैंः
ज्ञानावरण और दर्शनावरणके क्षयोपशमसे होनेवाला दुःख और उससे निवृत्ति
मिथ्यादर्शनादिकसे जीवको स्व-पर विवेक नहीं हो सकता। स्वयं एक आत्मा और
अनन्त पुद्गलपरमाणुमय शरीर; इनके संयोगरूप मनुष्यादि पर्याय उत्पन्न होती है, उसी पर्यायको
स्व मानता है। तथा आत्माका ज्ञान-दर्शनादि स्वभाव है उसके द्वारा किंचित् जानना-देखना
होता है; और कर्मोपाधिसे हुए क्रोधादिकभाव उनरूप परिणाम पाये जाते हैं; तथा शरीरका
स्पर्श, रस, गन्ध, वर्ण स्वभाव है वह प्रगट है और स्थूल-कृषादिक होना तथा स्पर्शादिकका
पलटना इत्यादि अनेक अवस्थायें होती हैं;
इन सबको अपना स्वरूप जानता है।
वहाँ ज्ञान-दर्शनकी प्रवृत्ति इन्द्रियमनके द्वारा होती है, इसलिये यह मानता है कि
ये त्वचा, जीभ, नासिका, नेत्र, कान मन मेरे अंग हैं। इनके द्वारा मैं देखता-जानता हूँ;
ऐसी मान्यतासे इन्द्रियोंमें प्रीति पायी जाती है।
तथा मोहके आवेशसे उन इन्द्रियोंके द्वारा विषय-ग्रहण करने की इच्छा होती है।
और उन विषयोंका ग्रहण होने पर उस इच्छाके मिटनेसे निराकुल होता है तब आनन्द मानता
है। जैसे कुत्ता ही चबाता है, उससे अपना लोहू निकले उसका स्वाद लेकर ऐसा मानता
है कि यह हयिोंका स्वाद है। उसी प्रकार यह जीव विषयोंको जानता है, उससे अपना
ज्ञान प्रवर्तता है, उसका स्वाद लेकर ऐसा मानता है कि यह विषयका स्वाद है। सो विषयमें
तो स्वाद है नहीं। स्वयं ही इच्छा की थी, उसे स्वयं ही जानकर स्वयं ही आनन्द मान
लिया; परन्तु मैं अनादि-अनन्त ज्ञानस्वरूप आत्मा हूँ
ऐसा निःकेवल(परसे के वल भिन्न)ज्ञानका