Moksha-Marg Prakashak (Hindi).

< Previous Page   Next Page >


Page 60 of 350
PDF/HTML Page 88 of 378

 

background image
-
७० ] [ मोक्षमार्गप्रकाशक
(ग) दुःखका सामान्य स्वरूप
अब इस सर्व दुःखका सामान्यस्वरूप कहते हैं। दुःखका लक्षण आकुलता है और
आकुलता इच्छा होने पर होती है।
चार प्रकारकी इच्छाएँ
इस संसारी जीवके इच्छा अनेक प्रकार पायी जाती हैंः
(१) एक इच्छा तो विषय-ग्रहणकी है, उससे यह देखना-जानना चाहता है। जैसे
वर्ण देखनेकी, राग सुननेकी, अव्यक्तको जाननेकी, इत्यादि इच्छा होती है। वहाँ अन्य कोई
पीड़ा नहीं है, परन्तु जब तक देखता-जानता नहीं है तब तक महा व्याकुल होता है। इस
इच्छा का नाम विषय है।
तथा (२) एक इच्छा कषायभावोंके अनुसार कार्य करनेकी है, जिससे वह कार्य करना
चाहता है। जैसेबुरा करनेकी, हीन करनेकी इत्यादि इच्छा होती है। यहाँ भी अन्य कोई
पीड़ा नहीं है, परन्तु जब तक कार्य न हो तब तक महा व्याकुल होता है। इस इच्छाका
नाम कषाय है।
तथा (३) एक इच्छा पापके उदयसे जो शरीरमें या बाह्य अनिष्ट कारण मिलते हैं
उनको दूर करनेकी होती है। जैसेरोग, पीड़ा, क्षुधा आदिका संयोग होने पर उन्हें दूर
करनेकी इच्छा होती है सो यहाँ यही पीड़ा मानता है, जब तक वह दूर न हो तब तक
महा व्याकुल रहता है। इस इच्छाका नाम पापका उदय है।
इस प्रकार इन तीन प्रकारकी इच्छा होने पर सभी दुःख मानते हैं सो दुःख ही है।
तथा (४) एक इच्छा बाह्य निमित्तसे बनती है; सो इन तीन प्रकारकी इच्छाओंके
अनुसार प्रवर्तनेकी इच्छा होती है। इन तीन प्रकारकी इच्छाओंमें एक-एक प्रकारकी इच्छाके
अनेक प्रकार हैं। वहाँ कितने ही प्रकारकी इच्छा पूर्ण होनेके कारण पुण्योदयसे मिलते हैं,
परन्तु उनका साधन एकसाथ नहीं हो सकता; इसलिये एकको छोड़कर अन्यमें लगता है,
फि र भी उसे छोड़कर अन्यमें लगता है। जैसे
किसीको अनेक प्रकारकी सामग्री मिली है।
वहाँ वह किसीको देखता है, उसे छोड़कर राग सुनता है, फि र उसे छोड़कर किसीका बुरा
करने लग जाता है, उसे छोड़कर भोजन करता है; अथवा देखनेमें ही एकको देखकर अन्यको
देखता है।
इसी प्रकार अनेक कार्योंकी प्रवृत्तिमें इच्छा होती है। सो इस इच्छाका नाम
पुण्यका उदय है।