Panchastikay Sangrah (Hindi).

< Previous Page   Next Page >


Page 120 of 264
PDF/HTML Page 149 of 293

 

background image
१२०
] पंचास्तिकायसंग्रह
[भगवानश्रीकुन्दकुन्द
पुद्गलद्रव्यविकल्पनिर्देशोऽयम्।
अनंतानंतपरमाण्वारब्धोऽप्येकः स्कंधो नाम पर्यायः। तदर्ध स्कंधदेशो नाम पर्यायः। तदर्धार्धं
स्कंधप्रदेशो नाम पर्यायः। एवं भेदवशात् द्वयणुकस्कंधादनंताः स्कंधप्रदेशपर्यायाः निर्विभागैकप्रदेशः
स्कंधस्यांत्यो भेदः परमाणुरेकः। पुनरपि द्वयोः परमाण्वोः संधातादेको द्वयणुकस्कंधपर्यायः। एवं
संधातवशादनंताः स्कंधपर्यायाः। एवं भेदसंधाताभ्यामप्यनंता भवंतीति।। ७५।।
-----------------------------------------------------------------------------
टीकाः– यह, पुद्गल भेदोंका वर्णन है

अनन्तानन्त परमाणुओंसे निर्मित होने पर भी जो एक हो वह स्कंध नामकी पर्याय है; उसकी
आधी स्कंधदेश नामक पर्याय है; आधीकी आधी स्कंधप्रदेश नामकी पर्याय है। इस प्रकार भेदके
कारण [पृथक होनके कारण] द्वि–अणुक स्कंधपर्यंत अनन्त स्कंधप्रदेशरूप पर्यायें होती हैं।
निर्विभाग–एक–प्रदेशवाला, स्कंधका अन्तिम अंश वह एक परमाणु है। [इस प्रकार
भेदसे होनेवाले
पुद्गलविकल्पोंका वर्णन हुआ।]
पुनश्च, दो परमाणुओंके संघातसे [मिलनेसे] एक द्विअणुक–स्कंधरूप पर्याय होती है। इस
प्रकार संघातके कारण [द्विअणुकस्कंधकी भाँति त्रिअणुक–स्कंध, चतुरणुक–स्कंध इत्यादि] अनन्त
स्कंधरूप पर्यायें होती है। [इस प्रकार संघातसे होनेवाले पुद्गलविकल्पका वर्णन हुआ। ]
इस प्रकार भेद–संघात दोनोंसे भी [एक साथ भेद और संघात दोनो होनेसे भी] अनन्त
[स्कंधरूप पर्यायें] होती हैं। [इस प्रकार भेद–संघातसे होनेवाले पुद्गलविकल्पका वर्णन हुआ।।]
७५।।
--------------------------------------------------------------------------
भेदसे होनेभाले पुद्गलविकल्पोंका [पुद्गलभेदोंका] टीकाकार श्री जयसेनाचार्यनेे जो वर्णन किया है उसका
तात्पर्य निम्नानुसार हैः– अनन्तपरमाणुपिंडात्मक घटपटादिरूप जो विवक्षित सम्पूर्ण वस्तु उसे ‘स्कंध’ संज्ञा
हैे। भेद द्वारा उसके जो पुद्गलविकल्प होते हैं वे निम्नोक्त द्रष्टान्तानुसार समझना। मानलो कि १६
परमाणुओंसे निर्मित एक पुद्गलपिण्ड है और वह टूटकर उसके टुकड़े़ होते है। वहाँ १६ परमाणुाोंके पूर्ण
पुद्गलपिण्डको ‘स्कंध’ माने तो ८ परमाणुओंवाला उसका अर्धभागरूप टुकड़ा वह ‘देश’ है, ४
परमाणुओंवाला उसका चतुर्थभागरूप टुकड़ा वह ‘प्रदेश’ है और अविभागी छोटे–से–छोटा टुकड़ा वह
‘परमाणु’ है। पुनश्च, जिस प्रकार १६ परमाणुवाले पूर्ण पिण्डको ‘स्कंध’ संज्ञा है, उसी प्रकार १५ से लेकर
९ परमाणुओं तकके किसी भी टुकड़े़़़को भी ‘स्कंध’ संज्ञा हैे; जिस प्रकार ८ परमाणुओंवाले उसके
अर्धभागरूप टुकड़े़़़को ‘देश’ संज्ञा हैे, उसी प्रकार ७ से लेकर ५ परमाणओुं तकके उसके किसी भी
टुकड़े़़़़को भी ‘देश’ संज्ञा है; जिस प्रकार ४ परमाणुवाले उसके चतुर्थभागरूप टुकड़े़़़़़को ‘प्रदेश’ संज्ञा है,
उसी प्रकार ३ से लेकर २ परमाणु तकके उसके किसी भी टुकड़े़़़़को भी ‘प्रदेश’ संज्ञा है। – इस द्रष्टान्तके
अनुसार, भेद द्वारा होनेवाले पुद्गलविकल्प समझना।