Pravachansar (Hindi).

< Previous Page   Next Page >


Page 194 of 513
PDF/HTML Page 227 of 546

 

background image
स्कन्धमूलशाखाभिरालम्बित एव प्रतिभाति, तथा समुदायि द्रव्यं पर्यायसमुदायात्मकं
पर्यायैरालम्बितमेव प्रतिभाति
पर्यायास्तूत्पादव्ययध्रौव्यैरालम्ब्यन्ते, उत्पादव्ययध्रौव्याणामंश-
धर्मत्वात्; बीजांकुरपादपत्ववत यथा किलांशिनः पादपस्य बीजांकुरपादपत्व-
लक्षणास्त्रयोंऽशा भंगोत्पादध्रौव्यलक्षणैरात्मधर्मैरालम्बिताः सममेव प्रतिभान्ति, तथांशिनो
द्रव्यस्योच्छिद्यमानोत्पद्यमानावतिष्ठमानभावलक्षणास्त्रयोंऽशा भंगोत्पादध्रौव्यलक्षणैरात्मधर्मैरा-
लम्बिताः सममेव प्रतिभान्ति
यदि पुनभंगोत्पादध्रौव्याणि द्रव्यस्यैवेष्यन्ते तदा समग्रमेव
विप्लवते तथा हिभंगे तावत् क्षणभंगकटाक्षितानामेकक्षण एव सर्वद्रव्याणां संहरणाद्
द्रव्यशून्यतावतारः सदुच्छेदो वा उत्पादे तु प्रतिसमयोत्पादमुद्रितानां प्रत्येकं द्रव्याणा-
सम्यक्त्वपूर्वकनिर्विकारस्वसंवेदनज्ञानपर्याये तावदुत्पादस्तिष्ठति स्वसंवेदनज्ञानविलक्षणाज्ञानपर्यायरूपेण
भङ्गस्तदुभयाधारात्मद्रव्यत्वावस्थारूपपर्यायेण ध्रौव्यं चेत्युक्तलक्षणस्वकीयस्वकीयपर्यायेषु
पज्जाया
दव्वम्हि संति ते चोक्तलक्षणज्ञानाज्ञानतदुभयाधारात्मद्रव्यत्वावस्थारूपपर्याया हि स्फु टं द्रव्यं सन्ति णियदं
१९प्रवचनसार[ भगवानश्रीकुंदकुंद-
शाखाओंका समुदायस्वरूप होनेसे स्कंध, मूल और शाखाओंसे आलम्बित ही (भासित) दिखाई
देता है, इसीप्रकार समुदायी द्रव्य पर्यायोंका समुदायस्वरूप होनेसे पर्यायोंके द्वारा आलम्बित
ही भासित होता है
(अर्थात् जैसे स्कंध, मूल शाखायें वृक्षाश्रित ही हैंवृक्षसे भिन्न पदार्थरूप
नहीं हैं, उसीप्रकार पर्यायें द्रव्याश्रित ही हैं,द्रव्यसे भिन्न पदार्थरूप नहीं हैं )
और पर्यायें उत्पाद -व्यय -ध्रौव्यके द्वारा आलम्बित हैं (अर्थात् उत्पाद -व्यय -ध्रौव्य
पर्यायाश्रित हैं ) क्योंकि उत्पाद -व्यय -ध्रौव्य अंशोंके धर्म हैं (-अंशीके नहीं); बीज, अंकुर
और वृक्षत्वकी भाँति जैसे अंशी -वृक्षके बीज अंकुर -वृक्षत्वस्वरूप तीन अंश, व्यय -उत्पाद-
ध्रौव्यस्वरूप निज धर्मोंसे आलम्बित एक साथ ही भासित होते हैं, उसीप्रकार अंशी -द्रव्यके,
नष्ट होता हुआ भाव, उत्पन्न होता हुआ भाव, और अवस्थित रहनेवाला भाव;
यह तीनों अंश
व्यय -उत्पाद -ध्रौव्यस्वरूप निजधर्मोंके द्वारा आलम्बित एक साथ ही भासित होते हैं किन्तु
यदि (१) भंग, (२) उत्पाद और (३) ध्रौव्यको (अंशीका न मानकर) द्रव्यका ही माना
जाय तो सारा
विप्लव को प्राप्त होगा यथा(१) पहले, यदि द्रव्यका ही भंग माना जाय
तो क्षणभंगसे लक्षित समस्त द्रव्योंका एक क्षणमें ही संहार हो जानेसे द्रव्यशून्यता आ जायगी,
अथवा सत्का उच्छेद हो जायगा (२) यदि द्रव्यका उत्पाद माना जाय तो समय -समय पर
होनेवाले उत्पादके द्वारा चिह्नित ऐसे द्रव्योंको प्रत्येकको अनन्तता आ जायगी (अर्थात् समय-
१. अंशी = अंशोंवाला; अंशोंंका बना हुआ (द्रव्य अंशी है )
२. विप्लव = अंधाधुंधी = उथलपुथल; घोटाला; विरोध
३. क्षण = विनाश जिनका लक्षण हो ऐसे