Pravachansar (Hindi). Gatha: 107.

< Previous Page   Next Page >


Page 207 of 513
PDF/HTML Page 240 of 546

 

background image
सर्वथैकत्वं न शंक नीयं; तद्भावो ह्येकत्वस्य लक्षणम् यत्तु न तद्भवद्विभाव्यते तत्कथमेकं
स्यात अपि तु गुणगुणिरूपेणानेकमेवेत्यर्थः ।।१०६।।
अथातद्भावमुदाहृत्य प्रथयति
सद्दव्वं सच्च गुणो सच्चेव य पज्जओ त्ति वित्थारो
जो खलु तस्स अभावो सो तदभावो अतब्भावो ।।१०७।।
सर्वद्रव्याणां स्वकीयस्वकीयस्वरूपास्तित्वगुणेन सह ज्ञातव्यमित्यर्थः ।।१०६।। अथातद्भावं विशेषेण
विस्तार्य कथयतिसद्दव्वं सच्च गुणो सच्चेव य पज्जओ त्ति वित्थारो सद्द्रव्यं संश्च गुणः संश्चैव
पर्याय इति सत्तागुणस्य द्रव्यगुणपर्यायेषु विस्तारः तथाहियथा मुक्ताफलहारे सत्तागुण-
कहानजैनशास्त्रमाला ]
ज्ञेयतत्त्व -प्रज्ञापन
२०७
एकत्व होगा ऐसी शंका नहीं करनी चाहिये; क्योंकि तद्भाव एकत्वका लक्षण है जो
उसरूप ज्ञात नहीं होता वह (सर्वथा) एक कैसे हो सकता है ? नहीं हो सकता; परन्तु गुण-
गुणी -रूपसे अनेक ही है, ऐसा अर्थ है
भावार्थ :भिन्नप्रदेशत्व वह पृथक्त्वका लक्षण है, और अतद्भाव वह अन्यत्वका
लक्षण है द्रव्यमें और गुणमें पृथक्त्व नहीं है फि र भी अन्यत्व है
प्रश्न :जो अपृथक् होते हैं उनमें अन्यत्व कैसे हो सकता है ?
उत्तर :उनमें वस्त्र और शुभ्रता (सफे दी) की भाँति अन्यत्व हो सकता है वस्त्रके
और उसकी शुभ्रताके प्रदेश भिन्न नहीं हैं, इसलिये उनमें पृथक्त्व नहीं है ऐसा होने पर भी
शुभ्रता तो मात्र आँखोंसे ही दिखाई देती है, जीभ, नाक आदि शेष चार इन्द्रियोंसे ज्ञात नहीं
होती
और वस्त्र पाँचों इन्द्रियोंसे ज्ञात होता है इसलिये (कथंचित्) वस्त्र वह शुभ्रता नहीं
है और शुभ्रता वह वस्त्र नहीं है यदि ऐसा न हो तो वस्त्रकी भाँति शुभ्रता भी जीभ, नाक
इत्यादि सर्व इन्द्रियोंसे ज्ञात होना चाहिये किन्तु ऐसा नहीं होता इसलिये वस्त्र और शुभ्रतामें
अपृथक्त्व होने पर भी अन्यत्व है यह सिद्ध होता है
इसीप्रकार द्रव्यमें और सत्तादि गुणोंमें अपृथक्त्व होने पर भी अन्यत्व है; क्योंकि द्रव्यके
और गुणके प्रदेश अभिन्न होने पर भी द्रव्यमें और गुणमें संज्ञा -संख्या -लक्षणादि भेद होनेसे
(कथंचित्) द्रव्य गुणरूप नहीं है और गुण वह द्रव्यरूप नहीं है
।।१०६।।
अब, अतद्भावको उदाहरण द्वारा स्पष्टरूपसे बतलाते हैं :
‘सत् द्रव्य’, ‘सत् पर्याय,’ ‘सत् गुण’सत्त्वनो विस्तार छे;
नथी ते -पणे अन्योन्य तेह अतत्पणुं ज्ञातव्य छे. १०७.