Pravachansar (Hindi). Gatha: 112.

< Previous Page   Next Page >


Page 219 of 513
PDF/HTML Page 252 of 546

 

background image
क्रमप्रवृत्तिमासाद्य तत्तद्वयतिरेकमापन्नाभिर्हेमांगदादिपर्यायमात्रीक्रियेत ततो द्रव्यार्थादेशा-
त्सदुत्पादः, पर्यायार्थादेशादसत् इत्यनवद्यम् ।।१११।।
अथ सदुत्पादमनन्यत्वेन निश्चिनोति
जीवो भवं भविस्सदि णरोऽमरो वा परो भवीय पुणो
किं दव्वत्तं पजहदि ण जहं अण्णो कहं होदि ।।११२।।
पुनरसद्भावनिबद्ध एवोत्पादः कस्मादिति चेत् पूर्वपर्यायादन्यत्वादिति यथेदं जीवद्रव्ये सदुत्पादा-
सदुत्पादव्याख्यानं कृतं तथा सर्वद्रव्येषु यथासंभवं ज्ञातव्यमिति ।।१११।। अथ पूर्वोक्तमेव सदुत्पादं
द्रव्यादभिन्नत्वेन विवृणोतिजीवो जीवः कर्ता भवं भवन् परिणमन् सन् भविस्सदि भविष्यति तावत्
कहानजैनशास्त्रमाला ]
ज्ञेयतत्त्व -प्रज्ञापन
२१९
क्रमप्रवृत्ति प्राप्त करके उस -उस व्यतिरेकव्यक्तित्वको प्राप्त होती हुई, सुवर्णको बाजूबंधादि
पर्यायमात्र (-पर्यायमात्ररूप) करती हैं
इसलिये द्रव्यार्थिक कथनसे सत् -उत्पाद है, पर्यायार्थिक कथनसे असत् -उत्पाद है
यह बात अनवद्य (निर्दोष, अबाध्य) है
भावार्थ :जो पहले विद्यमान हो उसीकी उत्पत्तिको सत् -उत्पाद कहते हैं और जो
पहले विद्यमान न हो उसकी उत्पत्तिको असत् -उत्पाद कहते हैं जब पर्यायोंको गौण करके
द्रव्यका मुख्यतया कथन किया जाता है, तब तो जो विद्यमान था वही उत्पन्न होता है, (क्योंकि
द्रव्य तो तीनों कालमें विद्यमान है); इसलिये द्रव्यार्थिक नयसे तो द्रव्यको सत् -उत्पाद है; और
जब द्रव्यको गौण करके पर्यायोंका मुख्यतया कथन किया जाता है तब जो विद्यमान नहीं था
वह उत्पन्न होता है (क्योंकि वर्तमान पर्याय भूतकालमें विद्यमान नहीं थी), इसलिये पर्यायार्थिक
नयसे द्रव्यके असत् -उत्पाद है
यहाँ यह लक्ष्यमें रखना चाहिये कि द्रव्य और पर्यायें भिन्न -भिन्न वस्तुएँ नहीं हैं; इसलिये
पर्यायोंकी विवक्षाके समय भी, असत् -उत्पादमें, जो पर्यायें हैं वे द्रव्य ही हैं, और द्रव्यकी
विवक्षाके समय भी सत् -उत्पादमें, जो द्रव्य है वे ही पर्यायें ही हैं
।।१११।।
अब (सर्व पर्यायोंमें द्रव्य अनन्य है अर्थात् वह का वही है, इसलिये उसके सत् -उत्पाद
इसप्रकार) सत् -उत्पादको अनन्यत्व के द्वारा निश्चित करते हैं :
जीव परिणमे तेथी नरादिक ए थशे; पण तेरूपे
शुं छोडतो द्रव्यत्वने ? नहि छोडतो क्यम अन्य ए ? ११२.