Samaysar (Hindi). Gatha: 71.

< Previous Page   Next Page >


Page 132 of 642
PDF/HTML Page 165 of 675

 

१३२
समयसार
[ भगवानश्रीकुन्दकुन्द-
चानेकात्मकैकसन्तानत्वेन निरस्तेतरेतराश्रयदोषः कर्तृकर्मप्रवृत्तिनिमित्तस्याज्ञानस्य निमित्तम्
कदाऽस्याः कर्तृकर्मप्रवृत्तेर्निवृत्तिरिति चेत्
जइया इमेण जीवेण अप्पणो आसवाण य तहेव
णादं होदि विसेसंतरं तु तइया ण बंधो से ।।७१।।
यदानेन जीवेनात्मनः आस्रवाणां च तथैव
ज्ञातं भवति विशेषान्तरं तु तदा न बन्धस्तस्य ।।७१।।

इह किल स्वभावमात्रं वस्तु, स्वस्य भवनं तु स्वभावः तेन ज्ञानस्य भवनं खल्वात्मा, दूर हो गया है ऐसा वह बन्ध, कर्ताकर्मकी प्रवृत्तिका निमित्त जो अज्ञान उसका निमित्त है

भावार्थ :यह आत्मा, जैसे अपने ज्ञानस्वभावरूप परिणमित होता है उसीप्रकार जब तक क्रोधादिरूप भी परिणमित होता है, ज्ञानमें और क्रोधादिमें भेद नहीं जानता, तब तक उसके कर्ताकर्मकी प्रवृत्ति है; क्रोधादिरूप परिणमित होता हुआ वह स्वयं कर्ता है और क्रोधादि उसका कर्म है और अनादि अज्ञानसे तो कर्ताकर्मकी प्रवृत्ति है, कर्ताकर्मकी प्रवृत्तिसे बन्ध है और उस बन्धके निमित्तसे अज्ञान है; इसप्रकार अनादि सन्तान (प्रवाह) है, इसलिये उसमें इतरेतराश्रयदोष भी नहीं आता

इसप्रकार जब तक आत्मा क्रोधादि कर्मका कर्ता होकर परिणमित होता है तब तक कर्ताकर्मकी प्रवृत्ति है और तब तक कर्मका बन्ध होता है ।।६९-७०।।

अब प्रश्न करता है कि इस कर्ताकर्मकी प्रवृत्तिका अभाव कब होता है ? इसका उत्तर कहते हैं :

यह जीव ज्यों ही आस्रवोंका त्यों हि अपने आत्मका,
जाने विशेषान्तर, तदा बन्धन नहीं उसको कहा
।।७१।।

गाथार्थ :[यदा ] जब [अनेन जीवेन ] यह जीव [आत्मनः ] आत्माका [तथा एव च ] और [आस्रवाणां ] आस्रवोंके [विशेषान्तरं ] अन्तर और भेदको [ज्ञातं भवति ] जानता है [तदा तु ] तब [तस्य ] उसे [बन्धः न ] बन्ध नहीं होता

टीका :इस जगतमें वस्तु है वह स्वभावमात्र ही है, और ‘स्व’का भवन वह स्व-भाव है (अर्थात् अपना जो होनापरिणमना सो स्वभाव है); इसलिये निश्चयसे ज्ञानका होनापरिणमना