Samaysar (Hindi).

< Previous Page   Next Page >


Page 135 of 642
PDF/HTML Page 168 of 675

 

background image
बन्धनिरोधः सिध्येत् किंच यदिदमात्मास्रवयोर्भेदज्ञानं तत्किमज्ञानं किं वा ज्ञानम् ? यद्यज्ञानं
तदा तदभेदज्ञानान्न तस्य विशेषः ज्ञानं चेत् किमास्रवेषु प्रवृत्तं किं वास्रवेभ्यो निवृत्तम् ?
आस्रवेषु प्रवृत्तं चेत्तदापि तदभेदज्ञानान्न तस्य विशेषः आस्रवेभ्यो निवृत्तं चेत्तर्हि कथं न
ज्ञानादेव बन्धनिरोधः ? इति निरस्तोऽज्ञानांशः क्रियानयः यत्त्वात्मास्रवयोर्भेदज्ञानमपि नास्रवेभ्यो
निवृत्तं भवति तज्ज्ञानमेव न भवतीति ज्ञानांशो ज्ञाननयोऽपि निरस्तः
कहानजैनशास्त्रमाला ]
कर्ता-कर्म अधिकार
१३५
और, जो यह आत्मा और आस्रवोंका भेदज्ञान है सो अज्ञान है या ज्ञान ? यदि अज्ञान है
तो आत्मा और आस्रवोंके अभेदज्ञानसे उसकी कोई विशेषता नहीं हुई और यदि ज्ञान है तो वह
आस्रवोंमें प्रवृत्त है या उनसे निवृत्त ? यदि आस्रवोंमें प्रवृत्त होता है तो भी आत्मा और आस्रवोंके
अभेदज्ञानसे उसकी कोई विशेषता नहीं हुई
और यदि आस्रवोंसे निवृत्त है तो ज्ञानसे ही बन्धका
निरोध सिद्ध हुआ क्यों न कहलायेगा ? (सिद्ध हुआ ही कहलायेगा ) ऐसा सिद्ध होनेसे अज्ञानका
अंश ऐसे क्रियानयका खण्डन हुआ और यदि आत्मा और आस्रवोंका भेदज्ञान भी आस्रवोंसे
निवृत्त न हो तो वह ज्ञान ही नहीं है ऐसा सिद्ध होनेसे ज्ञानका अंश ऐसे (एकान्त) ज्ञाननयका
भी खण्डन हुआ
भावार्थ :आस्रव अशुचि हैं, जड़ हैं, दुःखके कारण हैं और आत्मा पवित्र है, ज्ञाता
है, सुखस्वरूप है इसप्रकार लक्षणभेदसे दोनोंको भिन्न जानकर आस्रवोंसे आत्मा निवृत्त होता है
और उसे कर्मका बन्ध नहीं होता आत्मा और आस्रवोंका भेद जानने पर भी यदि आत्मा आस्रवोंसे
निवृत्त न हो तो वह ज्ञान ही नहीं, किन्तु अज्ञान ही है यहाँ कोई प्रश्न करे कि अविरत
सम्यग्दृष्टिको मिथ्यात्व और अनन्तानुबंधी प्रकृतियोंका तो आस्रव नहीं होता, किन्तु अन्य
प्रकृतियोंका तो आस्रव होकर बन्ध होता है; इसलिये उसे ज्ञानी कहना या अज्ञानी ? उसका
समाधान :
सम्यग्दृष्टि जीव ज्ञानी ही है, क्योंकि वह अभिप्रायपूर्वकके आस्रवोंसे निवृत्त हुआ
है उसे प्रकृतियोंका जो आस्रव तथा बन्ध होता है वह अभिप्रायपूर्वक नहीं है सम्यग्दृष्टि होनेके
बाद परद्रव्यके स्वामित्वका अभाव है; इसलिये, जब तक उसको चारित्रमोहका उदय है तब तक
उसके उदयानुसार जो आस्रव-बन्ध होता है उसका स्वामित्व उसको नहीं है
अभिप्रायमें तो वह
आस्रव-बन्धसे सर्वथा निवृत्त होना ही चाहता है इसलिये वह ज्ञानी ही है
जो यह कहा है कि ज्ञानीको बन्ध नहीं होता उसका कारण इसप्रकार है :
मिथ्यात्वसम्बन्धी बन्ध जो कि अनन्त संसारका कारण है वही यहाँ प्रधानतया विवक्षित है
अविरति आदिसे जो बन्ध होता है वह अल्प स्थिति-अनुभागवाला है, दीर्घ संसारका कारण नहीं