Samaysar (Hindi).

< Previous Page   Next Page >


Page 256 of 642
PDF/HTML Page 289 of 675

 

background image
सम्यक्त्वस्य मोक्षहेतोः स्वभावस्य प्रतिबन्धकं किल मिथ्यात्वं, तत्तु स्वयं कर्मैव,
तदुदयादेव ज्ञानस्य मिथ्यादृष्टित्वम् ज्ञानस्य मोक्षहेतोः स्वभावस्य प्रतिबन्धकं किलाज्ञानं, तत्तु
स्वयं कर्मैव, तदुदयादेव ज्ञानस्याज्ञानित्वम् चारित्रस्य मोक्षहेतोः स्वभावस्य प्रतिबन्धक : किल
कषायः, स तु स्वयं कर्मैव, तदुदयादेव ज्ञानस्याचारित्रत्वम् अतः स्वयं मोक्षहेतुतिरोधायि-
भावत्वात् कर्म प्रतिषिद्धम्
२५६
समयसार
[ भगवानश्रीकुन्दकुन्द-
[मिथ्यादृष्टिः ] मिथ्यादृष्टि होता है [इति ज्ञातव्यः ] ऐसा जानना चाहिए [ज्ञानस्य प्रतिनिबद्धं ]
ज्ञानको रोक नेवाला [अज्ञानं ] अज्ञान है ऐसा [जिनवरैः ] जिनवरोंने [परिक थितम् ] क हा है;
[तस्य उदयेन ] उसके उदयसे [जीवः ] जीव [अज्ञानी ] अज्ञानी [भवति ] होता है [ज्ञातव्यः ]
ऐसा जानना चाहिए [चारित्रप्रतिनिबद्धः ] चारित्रको रोक नेवाला [क षायः ] क षाय है ऐसा
[जिनवरैः ] जिनवरोंने [परिक थितः ] क हा है; [तस्य उदयेन ] उसके उदयसे [जीवः ] जीव
[अचारित्रः ] अचारित्रवान [भवति ] होता है [ज्ञातव्यः ] ऐसा जानना चाहिए
टीका :सम्यक्त्व जो कि मोक्षका कारणरूप स्वभाव है उसे रोकनेवाला मिथ्यात्व है;
वह (मिथ्यात्व) तो स्वयं कर्म ही है, उसके उदयसे ही ज्ञानके मिथ्यादृष्टिपना होता है ज्ञान जो
कि मोक्षका कारणरूप स्वभाव है उसे रोकनेवाला अज्ञान है; वह तो स्वयं कर्म ही है, उसके
उदयसे ही ज्ञानके अज्ञानीपना होता है
चारित्र जो कि मोक्षका कारणरूप स्वभाव है उसे
रोकनेवाली कषाय है; वह तो स्वयं कर्म ही है, उसके उदयसे ही ज्ञानके अचारित्रपना होता है
इसलिये, स्वयं मोक्षके कारणका तिरोधायिभावस्वरूप होनेसे कर्मका निषेध किया गया है
भावार्थ :सम्यग्दर्शन, ज्ञान और चारित्र मोक्षके कारणरूप भाव हैं उनसे विपरीत
मिथ्यात्वादि भाव हैं; कर्म मिथ्यात्वादि भाव-स्वरूप है इसप्रकार कर्म मोक्षके कारणभूत भावोंसे
विपरीत भावस्वरूप है
पहले तीन गाथाओंमें कहा था कि कर्म मोक्षके कारणरूप भावोंकासम्यक्त्वादिक का
घातक है बादकी एक गाथामें यह कहा है कि कर्म स्वयं ही बन्धस्वरूप है और इन अन्तिम
तीन गाथाओंमें कहा है कि कर्म मोक्षके कारणरूप भावोंसे विरोधी भावस्वरूप है
मिथ्यात्वादिस्वरूप है इसप्रकार यह बताया है कि कर्म मोक्षके कारणका घातक है, बन्धस्वरूप
है और बन्धके कारणस्वरूप है इसलिये निषिद्ध है
अशुभ कर्म तो मोक्षका कारण है ही नहीं, प्रत्युत बाधक ही है, इसलिये निषिद्ध ही है;
परन्तु शुभ कर्म भी कर्मसामान्यमें आ जाता है, इसलिये वह भी बाधक ही है अतः निषिद्ध ही
है ऐसा समझना चाहिए
।।१६१ से १६३।।