Samaysar (Hindi). Kalash: 131-132.

< Previous Page   Next Page >


Page 300 of 642
PDF/HTML Page 333 of 675

 

background image
(अनुष्टुभ्)
भेदविज्ञानतः सिद्धाः सिद्धा ये किल केचन
अस्यैवाभावतो बद्धा बद्धा ये किल केचन ।।१३१।।
(मन्दाक्रान्ता)
भेदज्ञानोच्छलनकलनाच्छुद्धतत्त्वोपलम्भा
द्रागग्रामप्रलयकरणात्कर्मणां संवरेण
बिभ्रत्तोषं परमममलालोकमम्लानमेकं
ज्ञानं ज्ञाने नियतमुदितं शाश्वतोद्योतमेतत्
।।१३२।।
३००
समयसार
[ भगवानश्रीकुन्दकुन्द-
अब पुनः भेदविज्ञानकी महिमा बतलाते हैं :
श्लोकार्थ :[ये केचन किल सिद्धाः ] जो कोई सिद्ध हुए हैं [भेदविज्ञानतः सिद्धाः ]
वे भेदविज्ञानसे सिद्ध हुए हैं; और [ये केचन किल बद्धाः ] जो कोई बँधे हैं [अस्य एव अभावतः
बद्धाः ]
वे उसीके (
भेदविज्ञानके ही) अभावसे बँधे हैं
भावार्थ :अनादिकालसे लेकर जब तक जीवको भेदविज्ञान नहीं हो तब तक वह
कर्मसे बँधता ही रहता हैसंसारमें परिभ्रमण ही करता रहता है; जिस जीवको भेदविज्ञान होता
है वह कर्मोंसे छूट जाता हैमोक्षको प्राप्त कर ही लेता है इसलिये कर्मबन्धकासंसारका
मूल भेदविज्ञानका अभाव ही है और मोक्षका प्रथम कारण भेदविज्ञान ही है भेदविज्ञानके बिना
कोई सिद्धिको प्राप्त नहीं कर सकता
यहाँ ऐसा भी समझना चाहिये किविज्ञानाद्वैतवादी बौद्ध और वेदान्ती जो कि वस्तुको
अद्वैत कहते हैं और अद्वैतके अनुभवसे ही सिद्धि कहते हैं उनका, भेदविज्ञानसे ही सिद्धि कहनेसे,
निषेध हो गया; क्योंकि वस्तुका स्वरूप सर्वथा अद्वैत न होने पर भी जो सर्वथा अद्वैत मानते हैं
उनके किसी भी प्रकारसे भेदविज्ञान कहा ही नहीं जा सकता; जहाँ द्वैत (दो वस्तुएँ) ही नहीं मानते
वहाँ भेदविज्ञान कैसा ? यदि जीव और अजीव
दो वस्तुएँ मानी जाये और उनका संयोग माना
जाये तभी भेदविज्ञान हो सकता है, और सिद्धि हो सकती है इसलिये स्याद्वादियोंको ही सब कु छ
निर्बाधतया सिद्ध होता है ।१३१।
अब, संवर अधिकार पूर्ण करते हुए, संवर होनेसे जो ज्ञान हुआ उस ज्ञानकी महिमाका
काव्य कहते हैं :
श्लोकार्थ :[भेदज्ञान-उच्छलन-क लनात् ] भेदज्ञान प्रगट क रनेके अभ्याससे