Samaysar (Hindi). Gatha: 193.

< Previous Page   Next Page >


Page 303 of 642
PDF/HTML Page 336 of 675

 

background image
उवभोगमिंदियेहिं दव्वाणमचेदणाणमिदराणं
जं कुणदि सम्मदिट्ठी तं सव्वं णिज्जरणिमित्तं ।।१९३।।
उपभोगमिन्द्रियैः द्रव्याणामचेतनानामितरेषाम्
यत्करोति सम्यग्दृष्टिः तत्सर्वं निर्जरानिमित्तम् ।।१९३।।
विरागस्योपभोगो निर्जरायै एव रागादिभावानां सद्भावेन मिथ्यादृष्टेरचेतनान्यद्रव्योपभोगो
बन्धनिमित्तमेव स्यात् स एव रागादिभावानामभावेन सम्यग्दृष्टेर्निर्जरानिमित्तमेव स्यात् एतेन
द्रव्यनिर्जरास्वरूपमावेदितम्
कहानजैनशास्त्रमाला ]
निर्जरा अधिकार
३०३
भावार्थ :संवर होनेके बाद नवीन कर्म तो नहीं बंधते और जो कर्म पहले बँधे हुये
थे उनकी जब निर्जरा होती है तब ज्ञानका आवरण दूर होनेसे वह (ज्ञान) ऐसा हो जाता है कि
पुनः रागादिरूप परिणमित नहीं होता
सदा प्रकाशरूप ही रहता है ।१३३।
अब द्रव्यनिर्जराका स्वरूप कहते हैं :
चेतन अचेतन द्रव्यका, उपभोग इन्द्रिसमूहसे
जो जो करे सद्दृष्टि वह सब, निर्जराकारण बने ।।१९३।।
गाथार्थ :[सम्यग्दृष्टिः ] सम्यग्दृष्टि जीव [यत् ] जो [इन्द्रियैः ] इन्द्रियोंके द्वारा
[अचेतनानाम् ] अचेतन तथा [इतरेषाम् ] चेतन [द्रव्याणाम् ] द्रव्योंका [उपभोगम् ] उपभोग
[करोति ] करता है [तत् सर्वं ] वह सर्व [निर्जरानिमित्तम् ] निर्जराका निमित्त है
टीका :विरागीका उपभोग निर्जराके लिये है (अर्थात् निर्जराका कारण होता है)
रागादिभावोंके सद्भावसे मिथ्यादृष्टिके अचेतन तथा चेतन द्रव्योंका उपभोग बंधका निमित्त ही होता
है; वही (उपभोग), रागादिभावोंके अभावसे सम्यग्दृष्टिके लिए निर्जराका निमित्त ही होता है
इसप्रकार द्रव्यनिर्जराका स्वरूप कहा
भावार्थ :सम्यग्दृष्टिको ज्ञानी कहा है और ज्ञानीके रागद्वेषमोहका अभाव कहा है;
इसलिये सम्यग्दृष्टि विरागी है यद्यपि उसके इन्द्रियोंके द्वारा भोग दिखाई देता हो तथापि उसे
भोगकी सामग्रीके प्रति राग नहीं है वह जानता है कि ‘‘वह (भोगकी सामग्री) परद्रव्य है, मेरा
और इसका कोई सम्बन्ध नहीं है; कर्मोदयके निमित्तसे इसका और मेरा संयोग-वियोग है’’ जब
तक उसे चारित्रमोहका उदय आकर पीड़ा करता है और स्वयं बलहीन होनेसे पीड़ाको सहन नहीं