Samaysar (Hindi). Kalash: 134.

< Previous Page   Next Page >


Page 305 of 642
PDF/HTML Page 338 of 675

 

background image
वेदनायाः सुखरूपो वा दुःखरूपो वा नियमादेव जीवस्य भाव उदेति स तु यदा वेद्यते
तदा मिथ्यादृष्टेः रागादिभावानां सद्भावेन बन्धनिमित्तं भूत्वा निर्जीर्यमाणोऽप्यनिर्जीर्णः सन् बन्ध
एव स्यात्; सम्यग्दृष्टेस्तु रागादिभावानामभावेन बन्धनिमित्तमभूत्वा केवलमेव निर्जीर्यमाणो
निर्जीर्णः सन्निर्ज̄रैव स्यात्
(अनुष्टुभ्)
तज्ज्ञानस्यैव सामर्थ्यं विरागस्यैव वा किल
यत्कोऽपि कर्मभिः कर्म भूञ्जानोऽपि न बध्यते ।।१३४।।
अथ ज्ञानसामर्थ्यं दर्शयति
कहानजैनशास्त्रमाला ]
निर्जरा अधिकार
३०५
39
प्रकारोंका अतिक्रम नहीं करता (अर्थात् वेदन दो प्रकारका ही हैसातारूप और असातारूप)
जब उस (सुखरूप अथवा दुःखरूप) भावका वेदन होता है तब मिथ्यादृष्टिको, रागादिभावोंके
सद्भावसे बंधका निमित्त होकर (वह भाव) निर्जराको प्राप्त होता हुआ भी (वास्तवमें) निर्जरित
न होता हुआ, बन्ध ही होता है; किन्तु सम्यग्दृष्टिके, रागादिभावोंके अभावसे बन्धका निमित्त हुए
बिना केवलमात्र निर्जरित होनेसे (वास्तवमें) निर्जरित होता हुआ, निर्जरा ही होती है
भावार्थ :परद्रव्य भोगनेमें आने पर, कर्मोदयके निमित्तसे जीवके सुखरूप अथवा
दुःखरूप भाव नियमसे उत्पन्न होता है मिथ्यादृष्टिके रागादिके कारण वह भाव आगामी बन्ध
करके निर्जरित होता है, इसलिये उसे निर्जरित नहीं कहा जा सकता; अतः मिथ्यादृष्टिको परद्रव्यके
भोगते हुए बन्ध ही होता है
सम्यग्दृष्टिके रागादिक न होनेसे आगामी बन्ध किये बिना ही वह
भाव निर्जरित हो जाता है, इसलिये उसे निर्जरित कहा जा सकता है; अतः सम्यग्दृष्टिके परद्रव्य
भोगनेमें आने पर निर्जरा ही होती है
इसप्रकार सम्यग्दृष्टिके भावनिर्जरा होती है ।।१९४।।
अब आगामी गाथाओंकी सूचनाके रूपमें श्लोक कहते हैं :
श्लोकार्थ :[किल ] वास्तवमें [तत् सामर्थ्यं ] वह (आश्चर्यकारक ) सामर्थ्य [ज्ञानस्य
एव ] ज्ञानका ही है [वा ] अथवा [विरागस्य एव ] विरागका ही है [यत् ] कि [कः अपि ]
कोई (सम्यग्दृष्टि जीव) [कर्म भुञ्जानः अपि ] क र्मको भोगता हुआ भी [कर्मभिः न बध्यते ]
क र्मोंसे नहीं बन्धता ! (वह अज्ञानीको आश्चर्य उत्पन्न करता है और ज्ञानी उसे यथार्थ जानता
है
) ।१३४।
अब ज्ञानका सामर्थ्य बतलाते हैं :