Samaysar (Hindi).

< Previous Page   Next Page >


Page 313 of 642
PDF/HTML Page 346 of 675

 

background image
(मन्दाक्रान्ता)
सम्यग्दृष्टिः स्वयमयमहं जातु बन्धो न मे स्या-
दित्युत्तानोत्पुलकवदना रागिणोऽप्याचरन्तु
कहानजैनशास्त्रमाला ]
निर्जरा अधिकार
३१३
40
‘‘जो जीव परद्रव्यमें आसक्तरागी हैं और सम्यग्दृष्टित्वका अभिमान करते हैं वे
सम्यग्दृष्टि नहीं हैं, वे वृथा अभिमान करते हैं ’’ इस अर्थका कलशरूप काव्य अब कहते हैं :
श्लोकार्थ :‘‘[अयम् अहं स्वयम् सम्यग्दृष्टिः, मे जातुः बन्धः न स्यात् ] ‘‘यह
मैं स्वयं सम्यग्दृष्टि हूँ, मुझे कभी बन्ध नहीं होता (क्योंकि शास्त्रमें सम्यग्दृष्टिको बन्ध नहीं
कहा है)’’ [इति ] ऐसा मानकर [उत्तान-उत्पुलक-वदनाः ] जिसका मुख गर्वसे ऊँ चा और
पुलकित हो रहा है ऐसे [रागिणः ] रागी जीव (
परद्रव्यके प्रति रागद्वेषमोहभाववाले
जीव) [अपि ] भले ही [आचरन्तु ] महाव्रताादिका आचरण करें तथा [समितिपरतां
आलम्बन्तां ] समितियोंकी उत्कृष्टताका आलम्बन करें [अद्य अपि ] तथापि [ते पापाः ] वे
पापी (मिथ्यादृष्टि) ही हैं, [यतः ] क्योंकि वे [आत्म-अनात्म-अवगम-विरहात् ] आत्मा और
अनात्माके ज्ञानसे रहित होनेसे [सम्यक्त्व-रिक्ताः सन्ति ] सम्यक्त्वसे रहित है
भावार्थ :परद्रव्यके प्रति राग होने पर भी जो जीव यह मानता है कि ‘मैं सम्यग्दृष्टि
हूँ, मुझे बन्ध नहीं होता’ उसे सम्यक्त्व कैसा ? वह व्रत-समितिका पालन भले ही करे तथापि
स्व-परका ज्ञान न होनेसे वह पापी ही है
जो ‘मुझे बन्ध नहीं होता’ यह मानकर स्वच्छन्द
प्रवृत्ति करता है वह भला सम्यग्दृष्टि कैसा ? क्योंकि जब तक यथाख्यात चारित्र न हो तब तक
चारित्रमोहके रागसे बन्ध तो होता ही है और जब तक राग रहता है तब तक सम्यग्दृष्टि तो अपनी
निंदा-गर्हा करता ही रहता है
ज्ञानके होनेमात्रसे बन्धसे नहीं छूटा जा सकता, ज्ञान होनेके बाद
उसीमें लीनतारूपशुद्धोपयोगरूपचारित्रसे बन्ध कट जाते हैं इसलिये राग होने पर भी ‘बन्ध
नहीं होता’ यह मानकर स्वच्छन्दतया प्रवृत्ति करनेवाला जीव मिथ्यादृष्टि ही है
यहाँ कोई पूछता है कि‘‘व्रत-समिति शुभ कार्य हैं, तब फि र उनका पालन करते हुए
भी जीवको पापी क्यों कहा गया है ?’’ उसका समाधान यह हैसिद्धान्तमें मिथ्यात्वको ही पाप
कहा है; जब तक मिथ्यात्व रहता है तब तक शुभाशुभ सर्व क्रियाओंको अध्यात्ममें परमार्थतः
पाप ही कहा जाता है
और व्यवहारनयकी प्रधानतामें, व्यवहारी जीवोंको अशुभसे छुड़ाकर
शुभमें लगानेकी शुभ क्रियाको कथंचित् पुण्य भी कहा जाता है ऐसा कहनेसे स्याद्वादमतमें कोई
विरोध नहीं है
फि र कोई पूछता है कि‘‘परद्रव्यमें जब तक राग रहे तब तक जीवको मिथ्यादृष्टि कहा