को णाम भणिज्ज बुहो परदव्वं मम इमं हवदि दव्वं ।
अप्पाणमप्पणो परिगहं तु णियदं वियाणंतो ।।२०७।।
को नाम भणेद्बुधः परद्रव्यं ममेदं भवति द्रव्यम् ।
आत्मानमात्मनः परिग्रहं तु नियतं विजानन् ।।२०७।।
यतो हि ज्ञानी, यो हि यस्य स्वो भावः स तस्य स्वः स तस्य स्वामी इति
खरतरतत्त्वद्रष्टयवष्टम्भात्, आत्मानमात्मनः परिग्रहं तु नियमेन विजानाति, ततो न ममेदं स्वं,
नाहमस्य स्वामी इति परद्रव्यं न परिगृह्णाति ।
अतोऽहमपि न तत् परिगृह्णामि —
१स्व=धन; मिल्कियत; अपनी स्वामित्वकी चीज ।
कहानजैनशास्त्रमाला ]
निर्जरा अधिकार
३२७
‘परद्रव्य यह मुझ द्रव्य’, यों तो कौन ज्ञानीजन कहे ।
निज आत्मको निजका परिग्रह, जानता जो नियमसे ।।२०७।।
गाथार्थ : — [आत्मानम् तु ] अपने आत्माको ही [नियतं ] नियमसे [आत्मनः परिग्रहं ]
अपना परिग्रह [विजानन् ] जानता हुआ [कः नाम बुधः ] कौनसा ज्ञानी [भणेत् ] यह कहेगा कि
[इदं परद्रव्यं ] यह परद्रव्य [मम द्रव्यम् ] मेरा द्रव्य [भवति ] है ?
टीका : — जो जिसका स्वभाव है वह उसका ‘१स्व’ है और वह उसका (स्व भावका)
स्वामी है — इसप्रकार सूक्ष्म तीक्ष्ण तत्त्वदृष्टिके आलम्बनसे ज्ञानी (अपने) आत्माको ही आत्माका
परिग्रह नियमसे जानता है, इसलिये ‘‘यह मेरा ‘स्व’ नहीं है, मैं इसका स्वामी नहीं हूँ’’ ऐसा जानता
हुआ परद्रव्यका परिग्रह नहीं करता (अर्थात् परद्रव्यको अपना परिग्रह नहीं करता) ।
भावार्थ : — यह लोकरीति है कि समझदार सयाना पुरुष दूसरेकी वस्तुको अपनी नहीं
जानता, उसे ग्रहण नहीं करता । इसीप्रकार परमार्थज्ञानी अपने स्वभावको ही अपना धन जानता
है, परके भावको अपना नहीं जानता, उसे ग्रहण नहीं करता । इसप्रकार ज्ञानी परका ग्रहण – सेवन
नहीं करता ।।२०७।।
‘‘इसलिये मैं भी परद्रव्यका परिग्रहण नहीं करूँगा’’ इसप्रकार अब (मोक्षाभिलाषी जीव)
कहता है : —