Samaysar (Hindi). Gatha: 208.

< Previous Page   Next Page >


Page 328 of 642
PDF/HTML Page 361 of 675

 

background image
मज्झं परिग्गहो जदि तदो अहमजीवदं तु गच्छेज्ज
णादेव अहं जम्हा तम्हा ण परिग्गहो मज्झ ।।२०८।।
मम परिग्रहो यदि ततोऽहमजीवतां तु गच्छेयम्
ज्ञातैवाहं यस्मात्तस्मान्न परिग्रहो मम ।।२०८।।
यदि परद्रव्यमजीवमहं परिगृह्णीयां तदावश्यमेवाजीवो ममासौ स्वः स्यात्, अहमप्य-
वश्यमेवाजीवस्यामुष्य स्वामी स्याम् अजीवस्य तु यः स्वामी, स किलाजीव एव एवमवशेनापि
ममाजीवत्वमापद्येत मम तु एको ज्ञायक एव भावः यः स्वः, अस्यैवाहं स्वामी; ततो मा
भून्ममाजीवत्वं, ज्ञातैवाहं भविष्यामि, न परद्रव्यं परिगृह्णामि
अयं च मे निश्चयः
३२८
समयसार
[ भगवानश्रीकुन्दकुन्द-
परिग्रह कभी मेरा बने, तो मैं अजीव बनूं अरे
मैं नियमसे ज्ञाता हि, इससे नहिं परिग्रह मुझ बने ।।२०८।।
गाथार्थ :[यदि ] यदिे [परिग्रहः ] परद्रव्य-परिग्रह [मम ] मेरा हो [ततः ] तो
[अहम् ] मैं [अजीवतां तु ] अजीवत्वकोे [गच्छेयम् ] प्राप्त हो जाऊँ [यस्मात् ] क्योंकि [अहं ]
मैं तो [ज्ञाता एव ] ज्ञाता ही हूँ, [तस्मात् ] इसलिये [परिग्रहः ] (परद्रव्यरूप) परिग्रह [मम न ]
मेरा नहीं है
टीका :यदि मैं अजीव परद्रव्यका परिग्रह करूँ तो अवश्यमेव वह अजीव मेरा ‘स्व’
हो और मैं भी अवश्य ही उस अजीवका स्वामी होऊँ ; और जो अजीवका स्वामी होगा वह वास्तवमें
अजीव ही होगा
इसप्रकार अवशतः (लाचारीसे) मुझमें अजीवत्व आ पड़े मेरा तो एक ज्ञायक
भाव ही जो ‘स्व’ है, उसीका मैं स्वामी हूँ; इसलिये मुझको अजीवत्व न हो, मैं तो ज्ञाता ही रहूँगा,
मैं परद्रव्यका परिग्रह नहीं करूँगा
भावार्थ :निश्चयनयसे यह सिद्धांत हैं कि जीवका भाव जीव ही है, उसके साथ जीवका
स्व-स्वामी सम्बन्ध है; और अजीवका भाव अजीव ही है, उसके साथ अजीवका स्व-स्वामी
सम्बन्ध है
यदि जीवके अजीवका परिग्रह माना जाय तो जीव अजीवत्वको प्राप्त हो जाय; इसलिये
परमार्थतः जीवके अजीवका परिग्रह मानना मिथ्याबुद्धि है ज्ञानीके ऐसी मिथ्याबुद्धि नहीं होती
ज्ञानी तो यह मानता है कि परद्रव्य मेरा परिग्रह नहीं है, मैं तो ज्ञाता हूँ ।।२०८।।
‘और मेरा तो यह (निम्नोक्त) निश्चय है’ यह अब कहते हैं :