Samaysar (Hindi). Kalash: 166-167.

< Previous Page   Next Page >


Page 377 of 642
PDF/HTML Page 410 of 675

 

background image
कहानजैनशास्त्रमाला ]
बन्ध अधिकार
३७७
(पृथ्वी)
तथापि न निरर्गलं चरितुमिष्यते ज्ञानिनां
तदायतनमेव सा किल निरर्गला व्यापृतिः
अकामकृतकर्म तन्मतमकारणं ज्ञानिनां
द्वयं न हि विरुध्यते किमु करोति जानाति च
।।१६६।।
(वसन्ततिलका)
जानाति यः स न करोति करोति यस्तु
जानात्ययं न खलु तत्किल कर्मरागः
रागं त्वबोधमयमध्यवसायमाहु-
र्मिथ्या
द्रशः स नियतं स च बन्धहेतुः ।।१६७।।
48
अब उपरोक्त भावार्थमें कथित आशयको प्रगट करनेके लिए, काव्य कहते हैं :
श्लोकार्थ :[तथापि ] तथापि (अर्थात् लोक आदि कारणोंसे बन्ध नहीं कहा और
रागादिक से ही बन्ध क हा है तथापि) [ज्ञानिनां निरर्गलं चरितुम् न इष्यते ] ज्ञानियोंको निरर्गल
(स्वच्छन्दतापूर्वक) प्रवर्तना योग्य नहीं है, [सा निरर्गला व्यापृतिः किल तद्-आयतनम् एव ]
क्योंकि वह निरर्गल प्रवर्तन वास्तवमें बन्धका ही स्थान है
[ज्ञानिनां अकाम-कृत-कर्म तत्
अकारणम् मतम् ] ज्ञानियोंके वाँछारहित कर्म (कार्य) होता है वह बन्धका कारण नहीं क हा, क्योंकि
[जानाति च करोति ] जानता भी है और (क र्मको ) क रता भी है
[द्वयं किमु न हि विरुध्यते ]
यह दोनों क्रियाएँ क्या विरोधरूप नहीं हैं ? (क रना और जानना निश्चयसे विरोधरूप ही है )
भावार्थ :पहले काव्यमें लोक आदिको बन्धका कारण नहीं कहा, इसलिए वहाँ यह
नहीं समझना चाहिए कि बाह्यव्यवहारप्रवृत्तिका बन्धके कारणोंमें सर्वथा ही निषेध किया है;
बाह्यव्यवहारप्रवृत्ति रागादि परिणामकी
बन्धके कारणकीनिमित्तभूत है, उस निमित्तका यहाँ
निषेध नहीं समझना चाहिए ज्ञानियोंके अबुद्धिपूर्वकवाँछा रहितप्रवृत्ति होती है, इसलिये
बन्ध नहीं कहा है, उन्हें कहीं स्वच्छन्द होकर प्रवर्तनेको नहीं क हा है; क्योंकि मर्यादा रहित
(निरंकुश) प्रवर्तना तो बन्धका ही कारण है
जाननेमें और करनेमें तो परस्पर विरोध है; ज्ञाता
रहेगा तो बन्ध नहीं होगा, कर्ता होगा तो अवश्य बन्ध होगा ।१६६।
‘‘जो जानता है सो करता नहीं और जो करता है सो जानता नहीं; करना तो कर्मका राग
है, और जो राग है सो अज्ञान है तथा अज्ञान बन्धका कारण है
’’इस अर्थका काव्य कहते
हैं :