Samaysar (Hindi). Gatha: 247.

< Previous Page   Next Page >


Page 378 of 642
PDF/HTML Page 411 of 675

 

background image
३७८
समयसार
[ भगवानश्रीकुन्दकुन्द-
जो मण्णदि हिंसामि य हिंसिज्जामि य परेहिं सत्तेहिं
सो मूढो अण्णाणी णाणी एत्तो दु विवरीदो ।।२४७।।
यो मन्यते हिनस्मि च हिंस्ये च परैः सत्त्वैः
स मूढोऽज्ञानी ज्ञान्यतस्तु विपरीतः ।।२४७।।
परजीवानहं हिनस्मि, परजीवैर्हिंस्ये चाहमित्यध्यवसायो ध्रुवमज्ञानम् स तु यस्यास्ति
सोऽज्ञानित्वान्मिथ्यादृष्टिः, यस्य तु नास्ति स ज्ञानित्वात्सम्यग्द्रष्टिः
श्लोकार्थ :[यः जानाति सः न करोति ] जो जानता है सो क रता नहीं [तु ] और [यः
करोति अयं खलु जानाति न ] जो क रता है सो जानता नहीं [तत् किल कर्मरागः ] क रना तो
वास्तवमें क र्मराग है [तु ] और [रागं अबोधमयम् अध्यवसायम् आहुः ] रागको (मुनियोंने)
अज्ञानमय अध्यवसाय क हा है; [सः नियतं मिथ्यादृशः ] जो कि वह (अज्ञानमय अध्यवसाय)
नियमसे मिथ्यादृष्टिके होता है [च ] और [सः बन्धहेतुः ] वह बन्धका कारण है
।१६७।
अब मिथ्यादृष्टिके आशयको गाथामें स्पष्ट कहते हैं :
जो मानतामैं मारुँ पर अरु घात पर मेरा करे
सो मूढ है, अज्ञानि है, विपरीत इससे ज्ञानि है ।।२४७।।
गाथार्थ :[यः ] जो [मन्यते ] यह मानता है कि [हिनस्मि च ] ‘मैं पर जीवोंको मारता
हूँ [परैः सत्त्वैः हिंस्ये च ] और पर जीव मुझे मारते हैं ’, [सः ] वह [मूढः ] मूढ (मोही) है,
[अज्ञानी ] अज्ञानी है, [तु ] और [अतः विपरीतः ] इससे विपरीत (जो ऐसा नहीं मानता वह)
[ज्ञानी ] ज्ञानी है
टीका :‘मैं पर जीवोंको मारता हूँ और पर जीव मुझे मारते हैं ’ऐसा अध्यवसाय
ध्रुवरूपसे (नियमसे, निश्चयतः) अज्ञान है वह अध्यवसाय जिसके है वह अज्ञानीपनेके कारण
मिथ्यादृष्टि है; और जिसके वह अध्यवसाय नहीं है वह ज्ञानीपनेके कारण सम्यग्दृष्टि है
भावार्थ :‘परजीवोंको मैं मारता हूँ और परजीव मुझे मारते हैं’ ऐसा आशय अज्ञान है,
इसलिए जिसका ऐसा आशय है वह अज्ञानी हैमिथ्यादृष्टि है और जिसका ऐसा आशय नहीं
है वह ज्ञानी हैसम्यग्दृष्टि है
निश्चयनयसे कर्ताका स्वरूप यह है :स्वयं स्वाधीनतया जिस भावरूप परिणमित हो उस
अध्यवसाय = मिथ्या अभिप्राय; आशय