Samaysar (Hindi). Gatha: 271.

< Previous Page   Next Page >


Page 402 of 642
PDF/HTML Page 435 of 675

 

background image
४०२
समयसार
[ भगवानश्रीकुन्दकुन्द-
भावात्, शुभेनाशुभेन वा कर्मणा न खलु लिप्येरन्
किमेतदध्यवसानं नामेति चेत्
बुद्धी ववसाओ वि य अज्झवसाणं मदी य विण्णाणं
एक्कट्ठमेव सव्वं चित्तं भावो य परिणामो ।।२७१।।
बुद्धिर्व्यवसायोऽपि च अध्यवसानं मतिश्च विज्ञानम्
एकार्थमेव सर्वं चित्तं भावश्च परिणामः ।।२७१।।
होती हुई ज्ञानज्योति किंचित् मात्र भी अज्ञानरूप, मिथ्यादर्शनरूप और अचारित्ररूप नहीं होती
इसलिए), शुभ या अशुभ कर्मसे वास्तवमें लिप्त नहीं होते
भावार्थ :यह जो अध्यवसान हैं वे ‘मैं परका हनन करता हूँ’ इसप्रकारके हैं, ‘मैं
नारक हूँ’ इसप्रकारके हैं तथा ‘मैं परद्रव्यको (अपनेरूप) जानता हूँ’ इसप्रकारके हैं वे,
जब तक आत्माका और रागादिका, आत्माका और नारकादि कर्मोदयजनित भावोंका तथा
आत्माका और ज्ञेयरूप अन्यद्रव्योंका भेद न जानता हो, तब तक रहते हैं
वे भेदज्ञानके
अभावके कारण मिथ्याज्ञानरूप हैं, मिथ्यादर्शनरूप हैं और मिथ्याचारित्ररूप हैं; यों तीन
प्रकारके होते हैं
वे अध्यवसान जिनके नहीं हैं वे मुनिकुंजर हैं वे आत्माको सम्यक् जानते
हैं, सम्यक् श्रद्धा करते हैं और सम्यक् आचरण करते हैं, इसलिये अज्ञानके अभावसे
सम्यग्दर्शनज्ञानचारित्ररूप होते हुए कर्मोंसे लिप्त नहीं होते
।।२७०।।
‘‘यहाँ बारम्बार अध्यवसान शब्द कहा गया है, वह अध्यवसान क्या है ? उसका
स्वरूप भलीभाँति समझमें नहीं आया’’ ऐसा प्रश्न होने पर, अब अध्यवसानका स्वरूप
गाथा द्वारा कहते हैं
जो बुद्धि, मति, व्यवसाय, अध्यवसान, अरु विज्ञान है
परिणाम, चित्त रु भावशब्दहि सर्व ये एकार्थ हैं ।।२७१।।
गाथार्थ :[बुद्धिः ] बुद्धि, [व्यवसायः अपि च ] व्यवसाय, [अध्यवसानं ]
अध्यवसान, [मतिः च ] मति, [विज्ञानम् ] विज्ञान, [चित्तं ] चित्त, [भावः ] भाव [च ] और
[परिणामः ] परिणाम
[सर्वं ] ये सब [एकार्थम् एव ] एकार्थ ही हैं (अर्थात् नाम अलग
अलग हैं, किन्तु अर्थ भिन्न नहीं हैं )