Samaysar (Hindi).

< Previous Page   Next Page >


Page 431 of 642
PDF/HTML Page 464 of 675

 

background image
कहानजैनशास्त्रमाला ]
मोक्ष अधिकार
४३१
बन्धस्य तु आत्मद्रव्यासाधारणा रागादयः स्वलक्षणम् न च रागादय आत्मद्रव्यसाधारणतां
बिभ्राणाः प्रतिभासन्ते, नित्यमेव चैतन्यचमत्कारादतिरिक्तत्वेन प्रतिभासमानत्वात् न च यावदेव
समस्तस्वपर्यायव्यापि चैतन्यं प्रतिभाति तावन्त एव रागादयः प्रतिभान्ति, रागादीनन्तरेणापि
चैतन्यस्यात्मलाभसम्भावनात्
यत्तु रागादीनां चैतन्येन सहैवोत्प्लवनं तच्चेत्यचेतकभावप्रत्यासत्तेरेव,
नैकद्रव्यत्वात्; चेत्यमानस्तु रागादिरात्मनः, प्रदीप्यमानो घटादिः प्रदीपस्य प्रदीपकतामिव,
चेतकतामेव प्रथयेत्, न पुना रागादिताम्
एवमपि तयोरत्यन्तप्रत्यासत्त्या भेदसम्भावना-
भावादनादिरस्त्येकत्वव्यामोहः, स तु प्रज्ञयैव छिद्यत एव
(अब बन्धके स्वलक्षणके सम्बन्धमें कहते हैं :) बन्धका स्वलक्षण तो आत्मद्रव्यसे
असाधारण ऐसे रागादिक हैं यह रागादिक आत्मद्रव्यके साथ साधारणता धारण करते हुए
प्रतिभासित नहीं होते, क्योंकि वे सदा चैतन्यचमत्कारसे भिन्नरूप प्रतिभासित होते हैं और जितना,
चैतन्य आत्माकी समस्त पर्यायोंमें व्याप्त होता हुआ प्रतिभासित होता है, उतने ही, रागादिक
प्रतिभासित नहीं होते, क्योंकि रागादिके बिना भी चैतन्यका आत्मलाभ संभव है (अर्थात् जहाँ
रागादि न हों वहाँ भी चैतन्य होता है)
और जो, रागादिकी चैतन्यके साथ ही उत्पत्ति होती है
वह चैत्यचेतकभाव (-ज्ञेयज्ञायकभाव)की अति निकटताके कारण ही है, एकद्रव्यत्वके कारण
नहीं; जैसे (दीपकके द्वारा) प्रकाशित किये जानेवाले घटादिक (पदार्थ) दीपकके प्रकाशकत्वको
ही प्रसिद्ध करते हैं
घटादित्वको नहीं, इसप्रकार (आत्माके द्वारा) चेतित होनेवाले रागादिक
(अर्थात् ज्ञानमें ज्ञेयरूपसे ज्ञात होनेवाले रागादिक भाव) आत्माके चेतकत्वको ही प्रसिद्ध करते
हैं
रागादिकत्वको नहीं
ऐसा होने पर भी उन दोनों (-आत्मा और बन्ध)की अत्यन्त निकटताके कारण
भेदसंभावनाका अभाव होनेसे अर्थात् भेद दिखाई न देनेसे (अज्ञानीको) अनादिकालसे एकत्वका
व्यामोह (भ्रम) है; वह व्यामोह प्रज्ञा द्वारा ही अवश्य छेदा जाता है
भावार्थ :आत्मा और बन्ध दोनोंको लक्षणभेदसे पहचान कर बुद्धिरूप छेनीसे छेदकर
भिन्न-भिन्न करना चाहिए
आत्मा तो अमूर्तिक है और बन्ध सूक्ष्म पुद्गलपरमाणुओंका स्कन्ध है, इसलिये छद्मस्थके
ज्ञानमें दोनों भिन्न प्रतीत नहीं होते, मात्र एक स्कन्ध ही दिखाई देता है; (अर्थात् दोनों एक
पिण्डरूप दिखाई देते हैं ) इसलिये अनादि अज्ञान है
श्री गुरुओंका उपदेश प्राप्त करके उनके
लक्षण भिन्न-भिन्न अनुभव करके जानना चाहिए कि चैतन्यमात्र तो आत्माका लक्षण है और
रागादिक बन्धका लक्षण है, तथापि मात्र ज्ञेयज्ञायकभावकी अति निकटतासे वे एक जैसे ही