Samaysar (Hindi). Kalash: 184.

< Previous Page   Next Page >


Page 440 of 642
PDF/HTML Page 473 of 675

 

background image
४४०
समयसार
[ भगवानश्रीकुन्दकुन्द-
(इन्द्रवज्रा)
एकश्चितश्चिन्मय एव भावो
भावाः परे ये किल ते परेषाम्
ग्राह्यस्ततश्चिन्मय एव भावो
भावाः परे सर्वत एव हेयाः
।।१८४।।
तो सामान्यविशेषरूपके अभावसे (वह चेतना) [अस्तित्वम् एव त्यजेत् ] अपने अस्तित्वको
छोड़ देगी; और [तत्-त्यागे ] इसप्रकार चेतना अपने अस्तित्वको छोड़ने पर, (१) [चितः अपि
जडता भवति ]
चेतनके जड़त्व आ जायेगा अर्थात् आत्मा जड़ हो जाय, [च ] और (२)
[व्यापकात् विना व्याप्यः आत्मा अन्तम् उपैति ] व्यापक (चेताना)के बिना व्याप्य जो आत्मा
वह नष्ट हो जायेगा (
इसप्रकार दो दोष आते हैं)
[तेन चित् नियतं दृग्ज्ञप्तिरूपा अस्तु ]
इसलिये चेतना नियमसे दर्शनज्ञानरूप ही हो
भावार्थ :समस्त वस्तुऐं सामान्यविशेषात्मक हैं इसलिए उन्हें प्रतिभासनेवाली चेतना
भी सामान्यप्रतिभासरूप (दर्शनरूप) और विशेषप्रतिभासरूप (ज्ञानरूप) होनी चाहिए यदि
चेतना अपनी दर्शनज्ञानरूपताको छोड़ दे तो चेतनाका ही अभाव होने पर, या चेतन आत्माको
(अपने चेतना गुणका अभाव होने पर) जड़त्व आ जायगा, अथवा तो व्यापकके अभावसे
व्याप्य ऐसे आत्माका अभाव हो जायेगा
(चेतना आत्माकी सर्व अवस्थाओंमें व्याप्त होनेसे
व्यापक है और आत्मा चेतन होनेसे चेतनाका व्याप्य है इसलिए चेतनाका अभाव होने पर
आत्माका भी अभाव हो जायेगा ) इसलिये चेतनाको दर्शनज्ञानस्वरूप ही मानना चाहिए
यहाँ तात्पर्य यह है किसांख्यमतावलम्बी आदि कितने ही लोग सामान्य चेतनाको ही
मानकर एकान्त कथन करते हैं, उनका निषेध करनेके लिए यहाँ यह बताया गया है कि
‘वस्तुका स्वरूप सामान्यविशेषरूप है, इसलिए चेतनाको सामान्यविशेषरूप अंगीकार करना
चाहिए’
।१८३।
अब आगामी कथनका सूचक श्लोक कहते हैं :
श्लोकार्थ :[चितः ] चैतन्यका (आत्माका) तो [एकः चिन्मयः एव भावः ] एक
चिन्मय ही भाव है, और [ये परे भावाः ] जो अन्य भाव हैं [ते किल परेषाम् ] वे वास्तवमें
दूसरोंके भाव हैं; [तत : ] इसलिए [चिन्मयः भावः एव ग्राह्यः ] (एक) चिन्मय भाव ही ग्रहण
क रने योग्य है, [परे भावाः सर्वतः एव हेयाः ] अन्य भाव सर्वथा त्याज्य हैं
।१८४।
अब इस उपदेशकी गाथा कहते हैं :