Samaysar (Hindi).

< Previous Page   Next Page >


Page 449 of 642
PDF/HTML Page 482 of 675

 

background image
कहानजैनशास्त्रमाला ]
मोक्ष अधिकार
४४९
स सर्वापराधविषदोषापकर्षणसमर्थत्वेनामृतकुम्भोऽपि प्रतिक्रमणाप्रतिक्रमणादिविलक्षणा-
प्रतिक्रमणादिरूपां तार्तीयीकीं भूमिमपश्यतः स्वकार्यकरणासमर्थत्वेन विपक्षकार्यकारित्वाद्विषकुम्भ
एव स्यात्
अप्रतिक्रमणादिरूपा तृतीया भूमिस्तु स्वयं शुद्धात्मसिद्धिरूपत्वेन सर्वापराधविषदोषाणां
सर्वंक षत्वात् साक्षात्स्वयममृतकुम्भो भवतीति व्यवहारेण द्रव्यप्रतिक्रमणादेरपि अमृतकुम्भत्वं
साधयति
तयैव च निरपराधो भवति चेतयिता तदभावे द्रव्यप्रतिक्रमणादिरप्यपराध एव
अतस्तृतीयभूमिकयैव निरपराधत्वमित्यवतिष्ठते तत्प्राप्त्यर्थ एवायं द्रव्यप्रतिक्रमणादिः ततो मेति
मंस्था यत्प्रतिक्रमणादीन् श्रुतिस्त्याजयति, किन्तु द्रव्यप्रतिक्रमणादिना न मुंचति, अन्यदपि
प्रतिक्रमणाप्रतिक्रमणाद्यगोचराप्रतिक्रमणादिरूपं शुद्धात्मसिद्धिलक्षणमतिदुष्करं किमपि कारयति
वक्ष्यते चात्रैव‘‘कम्मं जं पुव्वकयं सुहासुहमणेयवित्थरविसेसं तत्तो णियत्तदे अप्पयं तु जो
सो पडिक्कमणं ।।’’ इत्यादि
57
ही त्यागने योग्य है ) और जो द्रव्यरूप प्रतिक्रमणादि हैं वे, सर्व अपराधरूप विषके दोषोंको
(क्रमशः) कम करनेमें समर्थ होनेसे अमृतकुम्भ हैं (ऐसा व्यवहार आचारसूत्रमें कहा है) तथापि
प्रतिक्रमण
अप्रतिक्रमणादिसे विलक्षण ऐसी अप्रतिक्रमणादिरूप तीसरी भूमिकाको न देखनेवाले
पुरुषको वे द्रव्यप्रतिक्रमणादि (अपराध काटनेरूप) अपना कार्य करनेको असमर्थ होनेसे विपक्ष
(अर्थात् बन्धका) कार्य करते होनेसे विषकुम्भ ही हैं
जो अप्रतिक्रमणादिरूप तीसरी भूमि है वह,
स्वयं शुद्धात्माकी सिद्धिरूप होनेके कारण समस्त अपराधरूप विषके दोषोंको सर्वथा नष्ट
करनेवाली होनेसे, साक्षात् स्वयं अमृतकुम्भ है और इसप्रकार (वह तीसरी भूमि) व्यवहारसे
द्रव्यप्रतिक्रमणादिको भी अमृतकुम्भत्व साधती है
उस तीसरी भूमिसे ही आत्मा निरपराध होता
है उस (तीसरी भूमि) के अभावमें द्रव्यप्रतिक्रमणादि भी अपराध ही है इसलिये, तीसरी भूमिसे
ही निरपराधत्व है ऐसा सिद्ध होता है उसकी प्राप्तिके लिये ही यह द्रव्यप्रतिक्रमणादि हैं ऐसा
होनेसे यह नहीं मानना चाहिए कि (निश्चयनयका) शास्त्र द्रव्यप्रतिक्रमणादिको छुड़ाता है तब
फि र क्या करता है ? द्रव्यप्रतिक्रमणादिसे छुड़ा नहीं देता (अटका नहीं देता, संतोष नहीं मनवा
देता); इसके अतिरिक्त अन्य भी, प्रतिक्रमण-अप्रतिक्रमणादिसे अगोचर अप्रतिक्रमणादिरूप, शुद्ध
आत्माकी सिद्धि जिसका लक्षण है ऐसा, अति दुष्कर कुछ करवाता है
इस ग्रन्थमें ही आगे कहेंगे
किकम्मं जं पुव्वकयं सुहासुहमणेयवित्थरविसेसं तत्तो णियत्तदे अप्पयं तु जो सो पडिक्कमणं ।।
(अर्थ :अनेक प्रकारके विस्तारवाले पूर्वकृत शुभाशुभ कर्मोंसे जो अपने आत्माको निवृत्त कराता
है, वह आत्मा प्रतिक्रमण है ) इत्यादि
१. गाथा० ३८३३८५; वहाँ निश्चयप्रतिक्रमण आदिका स्वरूप कहा है