Samaysar (Hindi).

< Previous Page   Next Page >


Page 477 of 642
PDF/HTML Page 510 of 675

 

background image
कहानजैनशास्त्रमाला ]
सर्वविशुद्धज्ञान अधिकार
४७७
जीव एव मिथ्यात्वादिभावकर्मणः कर्ता, तस्याचेतनप्रकृतिकार्यत्वेऽचेतनत्वानुषंगात्
स्वस्यैव जीवो मिथ्यात्वादिभावकर्मणः कर्ता, जीवेन पुद्गलद्रव्यस्य मिथ्यात्वादिभावकर्मणि क्रियमाणे
पुद्गलद्रव्यस्य चेतनानुषंगात्
न च जीवः प्रकृतिश्च मिथ्यात्वादिभावकर्मणो द्वौ कर्तारौ, जीववद-
चेतनायाः प्रकृतेरपि तत्फलभोगानुषंगात् न च जीवः प्रकृतिश्च मिथ्यात्वादिभावकर्मणो
द्वावप्यकर्तारौ, स्वभावत एव पुद्गलद्रव्यस्य मिथ्यात्वादिभावानुषंगात् ततो जीवः कर्ता, स्वस्य
कर्म कार्यमिति सिद्धम्
पुद्गलद्रव्यको [मिथ्यात्वम् ] मिथ्यात्वभावरूप [कुरुतः ] क रते हैं ऐसा माना जाये, [तस्मात् ]
तो [द्वाभ्यां कृतं तत् ] जो दोनोंके द्वारा किया [तस्य फलम् ] उसका फल [द्वौ अपि भुञ्जाते ]
दोनों भोगेंगे !
[अथ ] अथवा यदि [पुद्गलद्रव्यं ] पुद्गलद्रव्यको [मिथ्यात्वम् ] मिथ्यात्वभावरूप [न
प्रकृतिः करोति ] न तो प्रकृ ति क रती है [न जीवः ] और न जीव क रता है (दोनोंमेंसे कोई नहीं
क रता) ऐसा माना जाय, [तस्मात् ] तो [पुद्गलद्रव्यं मिथ्यात्वम् ] पुद्गलद्रव्य स्वभावसे ही
मिथ्यात्वभावरूप सिद्ध होगा ! [तत् तु न खलु मिथ्या ] क्या यह वास्तवमें मिथ्या नहीं है ?
(इससे यह सिद्ध होता है कि अपने मिथ्यात्वभावकाभावकर्मकाकर्ता जीव ही है )
टीका :जीव ही मिथ्यात्वादि भावकर्मका कर्ता है; क्योंकि यदि वह (भावकर्म)
अचेतन प्रकृतिका कार्य हो तो उसे (भावकर्मको) अचेतनत्वका प्रसंग आ जायेगा जीव अपने
ही मिथ्यात्वादि भावकर्मका कर्ता है; क्योंकि यदि जीव पुद्गलद्रव्यके मिथ्यात्वादि भावकर्मको
करे तो पुद्गलद्रव्यको चेतनत्वका प्रसंग आ जायेगा
और जीव तथा प्रकृति दोनों मिथ्यात्वादि
भावकर्मके कर्ता हैं ऐसा भी नहीं है; क्योंकि यदि वे दोनों कर्ता हों तो जीवकी भाँति अचेतन
प्रकृतिको भी उस (-भावकर्म)का फल भोगनेका प्रसंग आ जायेगा
और जीव तथा प्रकृति दोनों
मिथ्यात्वादि भावकर्मके अकर्ता हैं सो ऐसा भी नहीं है; क्योंकि यदि वे दोनों अकर्ता हों तो
स्वभावसे ही पुद्गलद्रव्यको मिथ्यात्वादि भावका प्रसंग आ जायेगा
इससे यह सिद्ध हुआ कि
जीव कर्ता है और अपना कर्म कार्य है (अर्थात् जीव अपने मिथ्यात्वादि भावकर्मका कर्ता है और
अपना भावकर्म अपना कार्य है)
भावार्थ :इन गाथाओंमें यह सिद्ध किया है कि भावकर्मका कर्ता जीव ही है यहाँ
यह जानना चाहिए किपरमार्थसे अन्य द्रव्य अन्य द्रव्यके भावका कर्ता नहीं होता, इसलिये जो
चेतनके भाव हैं उनका कर्ता चेतन ही हो सकता है इस जीवके अज्ञानसे जो मिथ्यात्वादि भावरूप
परिणाम हैं वे चेतन हैं, जड़ नहीं; अशुद्धनिश्चयनयसे उन्हें चिदाभास भी कहा जाता है इसप्रकार