Samaysar (Hindi).

< Previous Page   Next Page >


Page 38 of 642
PDF/HTML Page 71 of 675

 

background image
सलिलस्पृष्टत्वपर्यायेणानुभूयमानतायां सलिलस्पृष्टत्वं भूतार्थमप्येकान्ततः सलिलास्पृश्यं
बिसिनीपत्रस्वभावमुपेत्यानुभूयमानतायामभूतार्थम
्, तथात्मनोऽनादिबद्धस्य बद्धस्पृष्टत्व-
पर्यायेणानुभूयमानतायां बद्धस्पृष्टत्वं भूतार्थमप्येकान्ततः पुद्गलास्पृश्यमात्मस्वभाव-
मुपेत्यानुभूयमानतायामभूतार्थम
यथा च मृत्तिकायाः करककरीरकर्करीकपालादि-
पर्यायेणानुभूयमानतायामन्यत्वं भूतार्थमपि सर्वतोऽप्यस्खलन्तमेकं मृत्तिकास्वभावमुपेत्यानु-
भूयमानतायामभूतार्थम
्, तथात्मनो नारकादिपर्यायेणानुभूयमानतायामन्यत्वं भूतार्थमपि
सर्वतोऽप्यस्खलन्तमेक मात्मस्वभावमुपेत्यानुभूयमानतायामभूतार्थमयथा च वारिधेर्वृद्धिहानि-
३८
समयसार
[ भगवानश्रीकुन्दकुन्द-
जैसे कमलिनी-पत्र जलमें डूबा हुआ हो तो उसका जलसे स्पर्शित होनेरूप अवस्थासे
अनुभव करनेपर जलसे स्पर्शित होना भूतार्थ हैसत्यार्थ है, तथापि जलसे किंचित्मात्र भी न
स्पर्शित होने योग्य कमलिनी-पत्रके स्वभावके समीप जाकर अनुभव करनेपर जलसे स्पर्शित
होना अभूतार्थ है
असत्यार्थ है; इसीप्रकार अनादि कालसे बँधे हुए आत्माका, पुद्गलकर्मोंसे
बंधनेस्पर्शित होनेरूप अवस्थासे अनुभव करनेपर बद्धस्पृष्टता भूतार्थ हैसत्यार्थ है, तथापि
पुद्गलसे किंचित्मात्र भी स्पर्शित न होने योग्य आत्मस्वभावके समीप जाकर अनुभव करनेपर
बद्धस्पृष्टता अभूतार्थ है
असत्यार्थ है
तथा जैसे मिट्टीका, कमण्डल, घड़ा, झारी, सकोरा इत्यादि पर्यायोंसे अनुभव करनेपर
अन्यत्व भूतार्थ हैसत्यार्थ है, तथापि सर्वतः अस्खलित (सर्व पर्यायभेदोंसे किंचित्मात्र भी
भेदरूप न होनेवाले ऐसे) एक मिट्टीके स्वभावके समीप जाकर अनुभव करनेपर अन्यत्व
अभूतार्थ है
असत्यार्थ है; इसीप्रकार आत्माका, नारक आदि पर्यायोंसे अनुभव करनेपर
(पर्यायोंके अन्य-अन्यत्वरूप) अन्यत्व भूतार्थ हैसत्यार्थ है, तथापि सर्वतः अस्खलित
(सर्व पर्यायभेदोंसे किंचित्मात्र भी भेदरूप न होनेवाले ऐसे) एक चैतन्याकार आत्मस्वभावके
समीप जाकर अनुभव करनेपर अन्यत्व अभूतार्थ हैअसत्यार्थ है
जैसे समुद्रका, वृद्धिहानिरूप अवस्थासे अनुभव करनेपर अनियतता (अनिश्चितता)
भूतार्थ हैसत्यार्थ है, तथापि नित्य-स्थिर समुद्रस्वभावके समीप जाकर अनुभव करनेपर
अनियतता अभूतार्थ हैअसत्यार्थ है; इसीप्रकार आत्माका, वृद्धिहानिरूप पर्यायभेदोंसे अनुभव
करनेपर अनियतता भूतार्थ हैसत्यार्थ है, तथापि नित्य-स्थिर (निश्चल) आत्मस्वभावके समीप
जाकर अनुभव करनेपर अनियतता अभूतार्थ हैअसत्यार्थ है
जैसे सुवर्णका, चिकनापन, पीलापन, भारीपन इत्यादि गुणरूप भेदोंसे अनुभव करनेपर