Samaysar (Hindi). Kalash: 20.

< Previous Page   Next Page >


Page 51 of 642
PDF/HTML Page 84 of 675

 

background image
स्वयमेवानुभूयमानेऽपि भगवत्यनुभूत्यात्मन्यात्मन्यनादिबन्धवशात् परैः सममेकत्वाध्यवसायेन
विमूढस्यायमहमनुभूतिरित्यात्मज्ञानं नोत्प्लवते, तदभावादज्ञातखरशृंगश्रद्धानसमानत्वात् श्रद्धानमपि
नोत्प्लवते, तदा समस्तभावान्तरविवेकेन निःशंक मवस्थातुमशक्यत्वादात्मानुचरणमनुत्प्लवमानं
नात्मानं साधयतीति साध्यसिद्धेरन्यथानुपपत्तिः
(मालिनी)
कथमपि समुपात्तत्रित्वमप्येकताया
अपतितमिदमात्मज्योतिरुद्गच्छदच्छम
सततमनुभवामोऽनन्तचैतन्यचिह्नं
न खलु न खलु यस्मादन्यथा साध्यसिद्धिः
।।२०।।
कहानजैनशास्त्रमाला ]
पूर्वरंग
५१
अनुभवमें आनेपर भी अनादि बन्धके वश पर (द्रव्यों)के साथ एकत्वके निश्चयसे मूढअज्ञानी
जनको ‘जो यह अनुभूति है वही मैं हूँ’ ऐसा आत्मज्ञान उदित नहीं होता और उसके अभावसे,
अज्ञातका श्रद्धान गधेके सींगके श्रद्धान समान है इसलिए, श्रद्धान भी उदित नहीं होता तब
समस्त अन्यभावोंके भेदसे आत्मामें निःशंक स्थिर होनेकी असमर्थताके कारण आत्माका आचरण
उदित न होनेसे आत्माको नहीं साध सकता
इसप्रकार साध्य आत्माकी सिद्धिकी अन्यथा
अनुपपत्ति है
भावार्थ :साध्य आत्माकी सिद्धि दर्शन-ज्ञान-चारित्रसे ही है, अन्य प्रकारसे नहीं
क्योंकि :पहले तो आत्माको जाने कि यह जो जाननेवाला अनुभवमें आता है सो मैं हूँ
इसके बाद उसकी प्रतीतिरूप श्रद्धान होता है; क्योंकि जाने बिना किसका श्रद्धान करेगा ?
तत्पश्चात् समस्त अन्यभावोंसे भेद करके अपनेमें स्थिर हो
इसप्रकार सिद्धि होती है किन्तु
यदि जाने ही नहीं, तो श्रद्धान भी नहीं हो सकता; और ऐसी स्थितिमें स्थिरता कहाँ करेगा ?
इसलिये यह निश्चय है कि अन्य प्रकारसे सिद्धि नहीं होती
।।१७-१८।।
अब, इसी अर्थका कलशरूप काव्य कहते हैं :
श्लोकार्थ :आचार्य कहते हैं कि[अनन्तचैतन्यचिह्नं ] अनन्त (अविनश्वर) चैतन्य
जिसका चिह्न है ऐसी [इदम् आत्मज्योतिः ] इस आत्मज्योतिका [सततम् अनुभवामः ] हम
निरन्तर अनुभव करते हैं, [यस्मात् ] क्योंकि [अन्यथा साध्यसिद्धिः न खलु न खलु ] उसके
अनुभवके बिना अन्य प्रकारसे साध्य आत्माकी सिद्धि नहीं होती
वह आत्मज्योति ऐसी है कि
[कथम् अपि समुपात्तत्रित्वम् अपि एकतायाः अपतितम् ] जिसने किसी प्रकारसे त्रित्व अङ्गीकार