Shri Jinendra Stavan Mala-Gujarati (Devanagari transliteration).

< Previous Page   Next Page >


Page 226 of 253
PDF/HTML Page 238 of 265

 

background image
श्री जिनस्तवन
नीरखी नीरखी मनहर मूरत तोरी हो जिनंदा;
खोई खोई आतम निज निधि पाई हो जिनंदा....नीरखी.
नासमजीसे अबलों मैंने, परको अपना मानके, (२)
मायाकी ममतामें डोला, तुझको नहीं पिछान के, (२)
अब भूलों पर रोता यह मन मोरा हो जिनंदा....नीरखी.
मोह दुःखका घर है, मैंने आज चराचर देखा है, (२)
आतम धनके आगे जगका, झूठा सारा लेखा है, (२)
मैं अपने में घुलमिल जाउं, वर पाऊं जिनंदा...नीरखी.
तू भवनाशी मैं भववासी, भवसे पार उतरना है. (२)
शुद्ध स्वरूपी हो कर तुझसा, शिवरमणी को वरना है, (२)
ज्ञान-ज्योति ‘सौभाग्य’ जगे घट मेरे हो जिनंदा....नीरखी.
श्री जिनस्तवन
(तर्जढूंढो रे साजना)
आये आये रे जिनंदा, आये रे जिनंदा,
तोरी शरणमें आये;
कैसे पावें तुम्हारे गुण गावें रे,
मोहमें मारे मारे, भव भवमें गोते खाये....आये०
जग झूठेसे प्रीत बढाई, प्रीत किये मनमाने,
सद्गुरु-वाणी कभी न मानी, लागे भ्रमरोग सुहाने
कैसे पावें....
२२६ ][ श्री जिनेन्द्र