स्तवनमाळा ][ १५
ओ....दोष के हरनेवाले, ओ....मोक्ष के वरनेवाले.
यह मन भक्ति में लीन हुआ, लीन हुआ, हां लीन हुआ,
इसको तू निभाना देख प्रभु. २. तेरी
हर श्वास में तेरी ही लय हो, कर्मों पर सदा विजयी भी हो,
यह जीवन तुज-सा जीवन हो, जीवन हो, हां जीवन हो.
‘‘सौभाग्य’’ यही लिख लेख प्रभु. ३. तेरी.
❑
श्री जिन – स्तवन
(तर्ज – इक दिन हमको याद करोगे)
पार करोगे पार करोगे, हे जिन हमको पार करोगे,
दुःखियों का दुःख भार हरोगे, हे जिन हमको पार करोगे. टेक.
आये हैं जगनायक द्वारे, जाग उठे हैं भाग हमारे,
निश्चय है उपकार करोगे, हे जिन हमको पार करोगे. १
कर्मोंसे टकरा कर नैया, नष्ट हुई पतवार खिवैया,
हाथ बढा उद्धार करोगे, हे जिन हमको पार करोगे. २
मिथ्या - तमहर ज्ञान दिवाकर, विश्वशांतिदातार सुधाकर,
भवपीडा उपचार करोगे, हे जिन हमको पार करोगे. ३
सफल करो ‘‘सौभाग्य’’ हमारा, जामन मरण मिटा अघ सारा,
मोक्ष विनय स्वीकार करोगे, हे जिन हमको पार करोगे. ४
❑