Shri Jinendra Stavan Mala-Gujarati (Devanagari transliteration).

< Previous Page   Next Page >


Page 36 of 253
PDF/HTML Page 48 of 265

 

background image
३६ ][ श्री जिनेन्द्र
तुम जग साचा देव, तुम सम अवर नहींजी;
मैं तुम कबहुं न दीठ, गद्गद् नैन भरेजी.
भ्रम्यो संसार अनंत, नहीं तुम भेद लह्योजी;
तुमसौं नेह निवार, परसौं नेह कियौजी.
विभाव भाव मंझार, अब उद्धार करोजी;
तुमसों प्रेम करैंय, ते संसार तरैंजी.
तुम विन येते काल, मम सब विफल गयेजी;
तुम वंदे दुख जाय, सबही पाप टरैंजी.
तुम प्रभु दीनदयाल, मम दुख दूर करोजी;
इन्द्रादिक सब देव, ते तुम सेव करैंजी.
जिभ्या सहस्र बनाय, तुम गुन कथन करैंजी;
रूप निहारन काज, नैन हजार रचैंजी.
भाव भक्ति मनलीन, इन्द्रानी नृत्य करैजी;
अंग विचित्र बनाय, थेई थेई तान करैजी.
पुण्य पापका ख्याल, देखो सम्यक्ज्ञानी;
नित्य महोत्सव होत, बाजत तबल निशानी.
श्री जिनवाणीस्तवन
(छंद चालराग सारंग)
सरस्वती जगमाता! तू तो करत सदा शिवसंगटेक
निजमुखकंज प्रसवको थानक, उपजत तरुण सुचंग;
द्वादशांग धरि प्रसरति जगमें, चवदश धारि उमंग.
सरस्वती जगमाता! तू तो करत सदा शिवसंग.